बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत बुधवार को 104 केंद्रों पर टीकाकरण करवाया जायेगा। बीकानेर में जल्द कोविशील्ड 20900 व कोवेक्सीन 11170 वैक्सीन की एक और खेप जल्द आ रही है।
अभय इंडिया परिवार आप से निवेदन करता है की अगर आप की उम्र 45 वर्ष तक की है और आप ने अभी तक कोविड-19 टीका नहीं लगवाया है तो जल्दी से अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र जाकर अपना और अपने परिवार का टीकाकरण जरुर करवाए।