





जयपुर/बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान में रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में भले ही कुछ राहतें दी जा रही हो, लेकिन कोरोना संक्रमितों (Covid-19 Case In Rajasthan) के केस थमने का नाम नहीं ले रहे। आज प्रदेशभर में 123 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा जोधपुर में 73 संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
इसके अलावा जयपुर में 12, कोटा में 3, चितौड़गढ़ में 19, पाली में 11, राजसमंद में 2 तथा अलवर, बीकानेर और उदयपुर में 1-1 संक्रमित मरीज मिला। इस तरह राजस्थान में कोरोना संक्रमितों के अब तक 3 हजार 9 मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 75 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इधर, बीकानेर में पीबीएम अस्पताल में संविदा में कार्यरत महिला सफाईकर्मी की जांच कोरोना पॉजीटिव आई है। बताया जा रहा है कि यह कार्मिक नागौर से आई गर्भवती महिला मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है, उक्त गर्भवती महिला कोरोना पॉजीटिव थी तथा उसकी पिछले दिनों मौत हो गई थी। बीकानेर में नए कोरोना पॉजीटिव केस आने के बाद सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा, एपीडियोमॉलोजिस्ट नीलम प्रताप सिंह, डिप्टी सीएमएचओ योगेन्द्र तनेजा, आरआरटी प्रभारी डॉ. रमेश गुप्ता सहित पूरी टीम महिला के जयपुर रोड स्थित राजनगर कॉलोनी के मकान व आसपास से करीब 38 लोगों को रातोंरात क्वारेंटाइन कर दिया।
बताया जा रहा है कि उक्त महिला कार्मिक का बीते चार दिनों से स्वास्थ्य खराब था। आखिरकार उसकी जांच कराई गई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव मिली। अब सिस्टम उसकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तैयार करने में जुटा हुआ है।
आपको बता दें कि प्रदेशभर में अब तक 1 लाख 20 हजार 240 लोगों की हुई कोरोना जांच हो चुकी है। इनमें से 3009 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई हैं। जबकि, 4 हजार 886 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।





