








बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण से खौफजदा लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। पीबीएम अस्पताल के चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मचारियों की दिन-रात की मेहनत के चलते कोरोना संक्रमण से जूझ रहे पांच मरीज बिल्कुल स्वस्थ हो गए हैं, इन्हें हालांकि होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है। पीबीएम के Corona warriors की यह सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। कोरोना संक्रमण से ठीक हुए इन पांचों मरीजों को चूरू से इलाज के लिए यहां लाया गया था।
आपको बता दें कि पीबीएम अस्पताल में कोरोना मरीजों को ठीक करने लिए एसपी मेडिकल प्राचार्य शैतानसिंह राठौड़, अस्पताल अधीक्षक डॉ. एल. ए. गौरी, डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ. संजय कोचर, सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा के निर्देशन में करीब दो दर्जन से ज्यादा चिकित्सकों, रेजीडेंट चिकित्सकों व नर्सिंगकर्मियों की टीम जुटी हुई हैं।
इधर, जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए चिकित्सकों की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए ताजा हालातों के बारे में चिकित्सकों की टीम से जानकारी ली है।





