Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबीकानेर में कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान, पुष्प वर्षा से किया स्वागत

बीकानेर में कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान, पुष्प वर्षा से किया स्वागत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com गोपेश्वर मंडल की ओर से विश्वव्यापी कोरोना महामारी के मैदान में डटे कोरोना योद्धा पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, बीएलओ व हॉकर्स का सम्मान समारोह रखा गया।

इस अवसर पर गंगाशहर थाना प्रभारी अरविन्द भारद्वाज मय स्टाफ, कॉन्स्टेबल मीना गिरी, कानाराम, भीखाराम बारुपाल, विजय बारुपाल, चेतन बारुपाल, लालचन्द गहलोत, सुनिल कुमार, डॉक्टर वैभव पंवार, वार्ड प्रभारी रोहिताश कांटीया, बीएलओ लालचन्द सोलंकी ,योगेन्द्र सिंह, हॉकर हरिश गहलोत व नन्दकिशोर गहलोत का साफा व माला पहना कर एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Mahaveer Ranka
Mahaveer Ranka
कार्यक्रम में अतिथियों का तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा से मोनिका व हेमलाल पंवार ने स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद मुकेश पंवार ने की। मंच संचालन सुरेन्द्र पंवार ने किया।  कार्यक्रम में गोपेश्वर मंडल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश गहलोत ने शामिल अतिथियों का धन्यवाद दिया।

वार्ड नंबर 24 के गणमान्य व्यक्ति  तुलसीराम ,आसूराम, मघाराम ,मदन सोनी, मुलचंद, किसनलाल, ओमजी, बिशन, जगदीश, सांवरमल ,शंकर, बंजरग, मालजी तथा पार्षद टीम जुगल किशोर ,मनोज फोटोग्राफर, लक्ष्मण ,त्रिलोक, पुखराज, अशोक, मनोज ,हिमालय, मुलचंद ,महावीर ,मगन लाल ,दीपक, पंकज, राहुल ,आकाश ,लोकेश, तनुज सुशील, कमल आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

राजस्‍थान में अनलॉक 1.0 के पहले ही दिन कोरोना विस्‍फोट, 149 नए केस, चार मौत…

बीकानेर : लॉकडाउन में छूट मिलते ही नजर आने लगी सिस्टम की नाकामी

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular