








बीकानेर abhayindia.com नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते प्रभावित लोगों की मदद के लिए बीकानेर के भामाशाहों के आगे आने का सिलसिला जारी है। इसके चलते प्रभावित लोगों के लिए प्रशासन सुविधाएं भी जुटाने लगा है।
इसी क्रम में कालू बड़ी भंडार के संचालक रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) ने कैबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की प्रेरणा से रविवार को राजीव यूथ क्लब के संरक्षक महेन्द्र कल्ला के नेतृत्व में जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम को एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। इस दौरान क्लब के विक्की पुरोहित, अरिदमन सिंह (मोंटू) आदि साथ रहे।
Bikaner Lockdown : रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन द्वारा घर-घर जाकर खाद्य सामग्री का किया वितरण
इसी तरह परमार्थम फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से निर्मल कुमार छलाणी व प्रदीप छलाणी की ओर से भी राजीव यूथ क्लब के संरक्षक महेन्द्र कल्ला के नेतृत्व में राहत कोष के लिए जिला कलक्टर को 1 लाख रुपए की राशि का चेक प्रदान किया गया।
Bikaner Lockdown : जरूरतमंदों तक भोजन के पैकेट पहुंचा रही ये युवा ब्रिगेड, 500 से 650 …
बीकानेर मूल के प्रवासी ने देश के लिए दिल खोल कर किया राहत का ये इंतजाम…
Lockdown Bikaner : गांवों में घुसना नामुमकिन, युवाओं ने ऐसे किए रास्ते सील…





