





जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में मंगलवार सुबह कोरोना वायरस संक्रमित (Corona Update) मरीजों के 38 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या 3099 तक पहुंच गई है। वहीं, इससे अब तक 77 मरीजों की मौत हो गई।
आपको बता दें कि संक्रमित मरीजों के सबसे अधिक केस 1022 जयपुर में मिले हैं। अब तक 33 में से 29 जिलों में कोरोना अपने पैर पसार चुका है। इनमें 7 जिलों में कोरोना का कहर अधिक बना हुआ। ये जिले रेड जोन में शामिल है
जिलेवार केस…
जयपुर में 1009
जोधपुर में 709
कोटा में 212
अजमेर में 168
टोंक में 134
भरतपुर में 114
नागौर में 119
बांसवाड़ा में 66
जैसलमेर में 40
झुंझुनूं में 42
झालावाड़ में 40
बीकानेर में 38
भीलवाड़ा में 37
दौसा में 21
चित्तौड़गढ़ में 90
चूरू में 14
पाली में 24
धौलपुर में 13
अलवर में 12
हनुमानगढ़ में 11
उदयपुर में 15
सवाईमाधोपुर में 8
डूंगरपुर में 7
सीकर में 6
करौली में 3
राजसमंद और प्रतापगढ़ में 4- 4
बाड़मेर में 2
बारां में 1
इधर, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि आगामी एक-दो दिन बाद रोजाना 25 हजार जांच होनी शुरू हो जाएगी। वर्तमान में यह संख्या 10 हजार से अधिक है।





