








बीकानेर Abhayindia.com कोविड वैक्सीन की कमी के चलते 18+ आयुवर्ग के लोगों का सीमित मात्रा में ही वैक्सीनेशन हो रहा है।
गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र में चार ब्लॉक स्तर पर इस आयुवर्ग का वैक्सीनेशन होगा। आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता के अनुसार, गुरुवार को बीकानेर में देशनोक सीएचसी, खाजूवाला सीएचसी, लूणकनसर सीएचसी, नोखा सीएचसी में वैक्सीनेशन होगा।
45 प्लस आयुवर्ग के लिए 36 केन्द्रों पर गुरुवार को वैक्सीनेशन होगा।
यहां होगा टीकाकरण (18+)
यहां होगा (45+) के लिए…
बीकानेर : अस्पताल में धूल फांक रहे थे वेंटिलेटर्स, अब जाकर हुए दुरुस्त, एमपी अर्जुनराम ने कहा…





