








बीकानेरAbhayindia.com कोरोना एक बार फिर से पांव पसार रहा है। आज सुबह की आई रिपोर्ट में जिले में चार नए मरीज सामने आए हैं।
सीएमएचओ डॉ.बीएल मीणा के अनुसार नए आए मरीजों में दो बीकानेर के गोलछा चौक के है, एक नोखा और एक नापासर का है। गौरतलब है कि बुधवार तक जिले में 11 एक्टिव केस थे, अब चार नए आ गए हैं। ऐसे में सावधानी बनाए रखनी जरूरी है।





