





बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में शुक्रवार शाम को मिले दो कोरोना पॉजीटिव केस में से एक विश्वकर्मा गेट क्षेत्र का रहने वाला है, न कि धोबी तलाई क्षेत्र का। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति दो दिन पहले जयपुर से बीकानेर आया था। कल वह खुद ही स्वास्थ्य विभाग के पास जांच कराने पहुंचा था।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा शाम को विश्वकर्मा गेट पहुंचे तथा पॉजीटिव आए व्यक्ति को अस्पताल भेज दिया। बाद में उसके संपर्क में आने वालों को चिन्हित करने में जुट गए। वहीं, आज दूसरा पॉजीटिव केस सोनगिरी कुआं क्षेत्र के धोबी मोहल्ला में मिला है। यह 36 वर्षीय व्यक्ति पीबीएम अस्पताल में सुरक्षाकर्मी कार्यरत है। पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम ने बताया कि सुरक्षाकर्मी कसाईबारी क्षेत्र की उस महिला के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुआ है, जिसकी कल मौत हो गई थी।
मनरेगा कार्य की धीमी गति पर कलक्टर ने जताई नाराजगी, देखें वीडियो…





