Saturday, April 19, 2025
Hometrendingबीकानेर मे मोहल्‍ला व्‍यापारियान में कोरोना जांच शिविर, दो सौ से ज्‍यादा…

बीकानेर मे मोहल्‍ला व्‍यापारियान में कोरोना जांच शिविर, दो सौ से ज्‍यादा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोटगेट थानान्‍तर्गत कसाईयों की बारी क्षेत्र में एक महिला के कोरोना संक्रमित मिलने तथा बाद में उसकी मौत के कारण स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ चुका है। विभाग की ओर से आज सुबह से मोहल्‍ला व्‍यापारियान में कोरोना जांच शिविर लगाया गया है।

सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा के नेतृत्व में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम लोगों की जांच कर रही है। अब तक करीब दो सौ लोग जांच करवा चुके हैं। शिविर के दौरान डॉ. बिंदु गर्ग, डॉ. आरके गुप्ता, प्रवीण कुमार, विमलेश गहलोत, मनोज, राजेन्द्र कुमावत, किशन छंगाणी, नरपत सिंह, अरशद अली, एएनएम उषा, फरमान अली, संगीता व अन्य स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी। वहीं, मोहल्ला व्यापारियान से पूर्व न्यास अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद, हाजी जफर अली, अजीज अहमद, मोहम्मद असगर उर्फ काका, साजिद फोटोग्राफर, खिदमतगार सोसायटी के अध्यक्ष शमीम, नसीम, मोहम्‍मद जाकिर गौरी, पूर्व पार्षद अख्‍तर कयूम आदि ने सहयोग किया।

राजस्‍थान की राजनीति : नाराज विधायकों की टटोली जा रही नब्‍ज, कोई नाराज तो नहीं…?

हॉर्स ट्रेडिंग पर सियासी बयानबाजी हुई तेज, भाजपा निश्चित, कांग्रेस कर रही ये जतन…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular