





जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच रविवार को 48 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, तीन मरीजों की मौत हो गई है। इनमें जयपुर में 2 और बारां में 1 संक्रमित मरीज की मौत हुई। प्रदेश में अब तक 10 हजार 385 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं, अब तक 234 मरीजों की मौत हो चुकी है ।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह सबसे ज्यादा 24 नए केस जयपुर में मिले। इसके अलावा भरतपुर में 4, झुंझुनूं और कोटा में 3-3, चितौड़गढ़ में 2 और अलवर, बासंवाड़ा, भीलवाड़ा, दौसा, जालोर, नागौर, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, झालावाड़ में एक-एक मरीज मिले हैं। इन जिलों के अलावा 2 अन्य राज्यों के संक्रमित मरीज भी मिले हैं। आज मिले नए मरीजों में से 5 प्रवासी शामिल है। प्रवासी मरीजों की संख्या अब बढकर 3020 हो गई है।
इधर, बीकानेर में सुकूनभरी खबर यह है कि कल देर रात 813 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें हाल में सिविल लाइंस एरिया में मिले संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की रिपोर्ट भी शामिल है। बीकानेर में अब तक कोरोना संक्रमित 110 मरीज सामने आ चुके हैं।

कोरोना काल के बीच क्रिकेट की हो रही वापसी, बिना दर्शक खेलेंगे…





