








जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में बुधवार को 122 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हजार 338 तक पहुंच गई है। आज राजधानी जयपुर में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इसके बाद प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 309 हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज भरतपुर में 28, पाली में 25, चूरू में 16, जयपुर और झुंझुनू में 14-14, नागौर में 13, सिरोही में 3, अजमेर और अलवर में 2-2, दौसा, डूंगरपुर और झालावाड़ में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।
इधर, बीकानेर में देर रात राहत की खबर आई। कल दिन में जहां छह कोरोना संक्रमित मरीज मिले, वहीं देर रात 603 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई।
दूसरे राज्यों में जाने के लिए अब पास जरूरी नहीं, आने पर पहले से ही छूट
गृह विभाग ने आदेश जारी किए कि राजस्थान से दूसरे राज्यों में जाने के लिए पास की जरूरत नहीं होगी। चूंकि, प्रदेश में दूसरे राज्यों से आने पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई थी। ऐसे में अब किसी भी राज्य से राजस्थान में बिना पास के आ-जा सकेंगे। हालांकि, सीमा पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था पहले की तरह लागू रहेगी। इसके लिए सीमाओं पर चैकपोस्ट स्थापित हैं।
विद्युत छीजत पर लगाम कसें, वसूली के लिए चलाए अभियान : डॉ. कल्ला
फसल तुलाई के नाम पर अवैध वसूली! आंदोलन की चेतावनी, देखें वीडियो…





