बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के परकोटा क्षेत्र के सेवगों का चौक क्षेत्र में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। सेवगों का चौक निवासी एक युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है।
सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि आज सुनारों की बडी गुवाड में मिले सात संक्रमितों में सेवगों का चौक निवासी यह युवक भी शामिल हैं। इसका काम के सिलसिले में सुनारों की बडी गुवाड आना-जाना था।