










बीकानेर abhayindia.com कोरोना लगातार तेज रफ्तार से अपने पांव पसार रहा है। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुकुमार कश्यप के अनुसार रविवार को जिले में 43 मरीज पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है।
यह मरीज गोपेश्वर बस्ती, बीके स्कूल, पुष्करणा स्कूल के समीप, नत्थूसर गेट, आचार्यों का चौक, रानी बाजार, नोखा रोड, भीनासर, गंगागशहर, भुट्टा चौराह, जवाहर नगर, नत्थूसर बास, एमपी कॉलोनी, जेएनवी, लाल सिंहपुरा आडसरबास,
लूणकनसर, खारी चारणान, यूजी हॉस्पीटल आदि क्षेत्रों से कोरोना मरीज रिपोर्ट हुए है।





