Tuesday, April 29, 2025
Hometrendingकोरोना : बीकानेर में बुधवार को आया एक मरीज...

कोरोना : बीकानेर में बुधवार को आया एक मरीज…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिले में अभी भी कोरोना दुबका हुआ है। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार बुधवार को 1495 सेम्पल हुए थे, इसमें से एक मरीज नया सामने आया है। ऐसे में सावधानी अभी भी जरूरी है।

4 अगस्त की दैनिक रिपोर्ट…

कुल सेम्पल- 1495
पॉजिटिव- 01
रीकवर- 01
कुल एक्टिव केस- 8
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 8
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
माइक्रो कंटेनमेंट-00

बीकानेर : श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट ने मनाया औषधीय दिवस, हर्बल गार्डन विकसित करने का लिया संकल्प

बीकानेर Abhayindia.com श्री दिव्य आयु हेल्थ ट्रस्ट परिवार की ओर से बुधवार को औषधीय दिवस मनाया गया। इस दौरान पूगल रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नत्थूसर गेट एवं गेमना पीर स्थित एक खेत को हर्बल गार्डन में बदलने का संकल्प लिया गया। औषधीय महत्व रखने वाले पौधों से शुरुआत कर औषधीय पौधे लगाए गए। इस दौरान श्री दिव्य आयू हेल्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ.प्रीति गुप्ता, कन्हैया लाल भाटी, सुशील भाटी और श्याम सुंदर ने विद्यालय में हेज प्लांट व औषधीय पौधे लगाए।

पूर्व में दिव्य आयू हेल्थ ट्रस्ट की ओर से 150 से अधिक औषधीय पौधे उपलब्ध करवाकर एक हर्बल वाटिका तैयार की गई थी, जो अब दो वर्ष बीतने के बाद विकसित हो गई। भविष्य में विद्यालय को इसी प्रकार से सहयोग निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया। शाला प्रधानाचार्य योगिता व्यास ने दिव्य आयू हेल्थ ट्रस्ट के प्रति आभार जताया। इस मौके पर विद्यालय के व्याख्याता अनिल व्यास,राम नारायण पुरोहित, राज कुमार, श्याम सुंदर, जेठमल सोलंकी, अख्तर खान, ऋषिराज, मुरली गहलोत आदि ने भागीदारी निभाई।

बीकानेर : शिक्षकों को नियुक्ति दें सरकार, पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने लिखा सीएम को पत्र

बीकानेर Abhayindia.com जिल परिषद में वर्ष 1999 में चयनित हुए शिक्षकों को अभी भी नियुक्ति का इंतजार है। अब मामले को लेकर पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। इसके जरिए भाटी ने अवगत कराया है कि जिला परिषद् बीकानेर में 1999 मे 250 पदों पर भर्ती निकाली एवं जिसके लिए सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई, मगर एक सरकारी आदेश के माध्यम से इस पर रोक लगा दी गई,जो इस भर्ती प्रक्रिया के लम्बित होने का कारण बना। भाटी ने पत्र में कहा चयनित अभ्यर्थी लम्बे समय से संघर्षरत है और कई बार आमरण-अनशन तक हुआ लेकिन तत्कालीन सरकारों के आश्वासन से उन्हें अनशन समाप्त करना पड़ा। भाटी ने कहा इसी संघर्ष के मध्य विभाग ने कई बार पत्र लिख कर सरकार से मार्गदर्शन मांगा जिसमे ये स्पष्ट अंकित किया है कि यदि सरकार निर्देश दे तो इस भर्ती को पूर्ण किया जा सकता है।

इस प्रकरण में किसी भी प्रकार की कोर्ट की रोक नहीं है और सरकार ने रोक लगाई है। पत्र में कहा बीते वर्ष 2013 में तत्कालीन प्राथमिक शिक्षा निदेशक वी. श्रवण कुमार ने सरकार से भर्ती के लिए मार्गदर्शन एवं अनुमति मांगी थी,मगर उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।

भाटी ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बतया है कि राज्य सरकार ने 1 जुलाई 2003 को शिक्षा सचिव के माध्यम से आदेश भी जारी किए लेकिन वे आज तक क्रियान्वित नहीं हो पाए, जबकि 250 पद के लिए वित्तिय स्वीकृति भी शासन सचिव विधि प्रकोष्ठ द्वारा दी जा चुकी है। पत्र में बताया गया है कि 1999 अध्यापक भर्ती प्रकरण पर न्यायालय की किसी प्रकार की रोक नहीं,केवल सरकारी रोक है,जिसे राज्य सरकार अपने स्तर पर हटाने मे सक्षम है,यदि सरकार रोक हटाती है तो इस प्रकरण का निस्तारण हो सकता है। भाटी ने सरकार के मुख्य शासन सचिव व पंचायती राज के प्रमुख शासन सचिव को भी पत्र भेजा है।

बीकानेर : फैक्ट्रियों का किया औचक निरीक्षण, बाल श्रम उन्मूलन टीम पहुंची

बीकानेर Abhayindia.com  बाल श्रम उन्मूलन के लिए गठित जिला स्तरीय टीम की ओर से बुधवार को खारा औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न फेक्ट्रियों का निरीक्षण किया गया। जिला स्तरीय टीम प्रभारी एवं किशोर न्याय बोर्ड सदस्य अरविन्द सिंह सेंगर एवं बाल कल्याण समिति सदस्य जुगल किशोर व्यास के नेतृत्व में फैक्ट्रियों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री मालिकों को निर्देश दिए गए कि उनके द्वारा किसी भी नाबालिग बालक को कार्य पर नहीं रखा जाएगा। यदि ऐसा पाया जाता है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। फैक्ट्री मालिकों को फैक्ट्री के प्रवेश द्वार पर बाल श्रम नहीं करवाने का बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए।

संदिग्ध पाए गए बच्चों के दस्तावेजों की जांच की गई। फैक्ट्री मालिकों से वचन-पत्र भरवाए गए, जिनमें उन्होंने वचन दिया की 18 वर्ष से कम उम्र के बालक या बालिका को काम पर नहीं रखेगे। कुछ फैक्ट्री मालिकों ने निरीक्षण टीम के सामने ही प्रवेश द्वार पर बालश्रम नहीं करवाने का बोर्ड लगवाया। टीम मे आउटरीच वर्कर सुमन मेहरा सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

बीकानेर : नई रेट लिस्ट नहीं लगाने पर 21 ई-मित्र केन्द्रों पर लगाई पेनल्टी…

बीकानेर Abhayindia.com निर्धारित से अधिक राशि वसूलने और नवीनतम रेट लिस्ट नहीं लगाने पर 21 ई-मित्र केंद्रों पर पेनल्टी लगाई गई है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि विभिन्न शिकायतों के बाद जिला व ब्लॉक मुख्यालय के 147 ई-मित्र केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान 21 केंद्रों के खिलाफ पैनल्टी लगाई गई।

निरीक्षण के दौरान ई-मित्र संचालकों को सरकारी योजनाओं में आवदेक के मोबाईल नम्बर, मेल आईडी व अन्य जानकारियां सही तरीके से फीड करने के निर्देश दिए, जिससे आवेदक को अनावश्यक परेशानी ना हो। उन्होंने स्थानीय सेवा प्रदाता को ई मित्रों को रेट लिस्ट उपलब्ध करवाने व लगाने के लिए निर्देशित किया है।

बीकानेर : शिविर में 125 मरीजों की स्क्रीनिंग, जिला अस्पताल में हुई स्वास्थ्य जांच

बीकानेर Abhayindia.com जिला एनसीडी इकाई एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एस.डी.एम. राजकीय जिला चिकित्सालय में कैंसर रोग की पहचान एवं जांच के लिए नि:शुल्क परामर्श शिविर लगाया गया। जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. सी.एल. सोनी, मेडिसिन एनसीडी शिविर प्रभारी डॉ. संजय खत्री ने 5 मरीजों को कैंसर का उपचार दिया एवं विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की जांच एवं आवश्यक उपचार उपलब्ध करते हुए लोगों को कैंसर रोग के लक्षणों एवं बचाव के उपायों के बारे में बताया।

शिविर में डॉ.इन्दु दायमा, डॉ.अनिता सिंह, डॉ. जसविन्द्र गिल, डॉ. इशिका वशिष्ठ, डॉ.वीके गांधी, डॉ.रश्मि जैन, डॉ.रोहिताश कुमावत व डॉ.नीरज अरोड़ा ने अपनी सेवाएं दी।

इन रोगों मरीज आए…

शिविर में मुख्यतया पुरूषों के मुंह, फेफड़े, ग्रासनली और आमाशय के कैंसर एवं स्त्रियों के गर्भाशय, स्तन और मुंह कैंसर से संबंधित सभी जांचे की गई एवं आवश्यक बचाव एवं उपचार के उपाय बताए गए। शिविर में 125 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। जिनमें 5 महिलाओं में वाइट डिजेज पाई गई। जिनका पैप्समीयर लिया गया। मधुमेह के 2 नए रोगी और उच्च रक्तचाप 3 नए रोगी पाए गए। उनको सलाह व उपचार मौके पर ही दिया गया। डेन्टल और ईएनटी में 57 रोगियों की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में 10 रोगियों की ई.सी.जी एवं 14 की लिपिड प्रोफाईल की गई। जिला एनसीडी इकाई से इन्द्रजीत सिंह ढाका व जिला चिकित्सालय से एनसीडी के धन्नाराम ने सेवाएं दी।

प्रबंधन समिति की बैठक स्थगित

जिला यातायात प्रबंधन समिति की शुक्रवार को प्रस्तावित बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी प्रादेशिक परिवहन अधिकारी ने दी।

बीकानेर : संभागीय आयुक्त गुरुवार को लेंगे विकास कार्यों की प्रगति बैठक…

बीकानेर Abhayindia.com विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षात्मक बैठक संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा की अध्यक्षता में गुरुवार को दोपहर 3:30 बजे संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित होगी। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए. एच.गौरी ने बताया कि सभी संबंधित अधिकारी विभागीय प्रगति, बजट घोषणाएं एवं उनकी क्रियान्विति की प्रगति एवं अंतर विभागीय लंबित मुद्दों से संबंधित सूचनाओं के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे।

बीकानेर : बाल श्रम मुक्त अभियान में गति लाने के निर्देश, कलक्टर ने किया किशोर गृह का निरीक्षण

बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को राजकीय किशोर एवं संप्रेषण गृह का औचक निरीक्षण किया तथा यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मेहता ने इन केन्द्रों में आवासितों से मुलाकात की एवं इनके भोजन, सुरक्षा एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि किशोर गृह के बच्चों को खेल, योगा, संगीत, ऑनलाइन एज्यूकेशन जैसी गतिविधियों से जोड़ा जाए, जिनसे इनमें सीखने की प्रवृत्ति बढ़े। इसके लिए आवश्यकता अनुसार ट्यूटर की व्यवस्था कर दी जाएगी। किशोर गृह में आवासित किशोर द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स और अन्य कलाकृतियों की सराहना की तथा कहा कि इस हुनर में और अधिक निखार लाने के लिए नियमित अभ्यास करें। इसके लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने आवासितों के स्वास्थ्य और मेडिकल चेकअप के बारे चिकित्सा विभाग के कार्मिकों से जानकारी ली।

संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जाना एवं इसे चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। इस दौरान बाल कल्याण समिति के कार्यों का त्रैमासिक निरीक्षण तथा किशोर न्याय बोर्ड के कार्यालय का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण समिति की बैठकों में पीबीएम अस्पताल अधीक्षक सहित सभी संबंधित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाया जाए, जिससे बच्चों की विभिन्न आवश्यकताओं की समयबद्ध पूर्ति हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि बाल कल्याण समिति के प्रावधानों, अधिकारों तथा समिति के विरुद्ध अपीलीय अभिकरण सूचना सम्बन्धी बोर्ड लगाने के लिए किशोर गृह अधीक्षक को दिए।

उन्होंने कहा कि ‘बाल श्रम मुक्त बीकानेर’ अभियान में और अधिक गति लाई जाए। विभिन्न औद्योगिक इकाईयों का औचक निरीक्षण करते हुए बाल श्रम से संबंधित प्रावधानों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा जिले की प्रत्येक औद्योगिक इकाई को बाल श्रम मुक्त इकाई बनाना सुनिश्चित किया जाए। यदि कहीं बाल श्रम का मामला सामने आता है, तो त्वरित नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बाल श्रम विषय पर बात रखी जाएगी, जिससे प्रत्येक औद्योगिक इकाई संचालक इसके प्रति जागरुक हो सके। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण किया तथा इसकी नियमित सार-संभाल के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पंवार, बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक कविता स्वामी, राजकीय किशोर एवं संप्रेषण गृह अधीक्षक डॉ. अरविंद आचार्य, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ. किरण सिंह तंवर, एड. जुगल किशोर व्यास, सरोज जैन, हर्षवर्द्धन सिंह भाटी, आईदान, किशोर न्यास बोर्ड के सदस्य एड. अरविंद सिंह सैंगर एवं किरण गौड़ मौजूद रहे।

प्रदेश : निर्धारित समय में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी करने के निर्देश, प्रमुख शासन सचिव ने ली बैठक…

जयपुर Abhayindia.com सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री ए राठौड़ ने विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां तय समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। राठौड़ बुधवार को यहां शासन सचिवालय में 15 अगस्त को सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा कर रही थीं।

प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि सभी विभाग बरसात के मौसम एवं कोविड को ध्यान में रखते हुए समय पर तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को टैंट, बेरिकेडिंग एवं सिटिंग व्यवस्था तथा सड़कों की जरूरी मरम्मत कराने के निर्देश दिए। बिजली विभाग को विद्युत व्यवस्था एवं सरकारी भवनों पर सजावटी रोशनी कराने के लिए भी निर्देशित किया। पुलिस विभाग को समय पर सुरक्षा पास जारी करने एवं कार्यक्रम में पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखें तथा नियमित रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

गायत्री ए राठौड़ ने जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर विकास प्राधिकरण, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग एवं जिला प्रशासन सहित अन्य संबंधित विभागों के लिए तय कार्यों की समीक्षा कर बेहतर तैयारियां करने के निर्देश दिए। सामान्य प्रशासन विभाग के उप मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत ने संबंधित विभागों के लिए तय जिम्मेदारियों की बिन्दुवार जानकारी देते हुए अब तक की गई प्रगति की समीक्षा की।

इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों ने कहा कि समारोह से संबंधित तैयारियां शुरू कर दी हैं और आपसी सामंजस्य के साथ तय समय पर सभी व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से पूरी कर दी जाएगी।

बैठक में जयपुर पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक (आरएसी) लता मनोज कुमार, पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (दक्षिण) हरेन्द्र कुमार महावर, अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर (पूर्व) राजीव कुमार पाण्डेय तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक अरूण जोशी सहित अन्य विभागीय उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

शिक्षा : अतिरिक्त मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

जयपुर Abhayindia.com  शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल की अध्यक्षता में शिक्षा संकुल में मंगलवार को शिक्षा विभाग से सम्बंधित बजट घोषणाओं, जन घोषणा पत्र व समग्र शिक्षा की गतिविधियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में गोयल ने विभाग की प्रशासकीय सरंचना तथा विभिन्न प्रकोष्ठों की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली एवं विभाग की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं एवं बजट घोषणाओं के बेहतर क्रियान्वन के लिए सुझाव दिए। गोयल ने शिक्षा विभाग में विभिन्न नियुक्तियों व रिक्तियों का जायजा लिया। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कोरोनाकाल में शिक्षा विभाग की ओर से चलाए जा रहे ‘आओ घर में सीखें’ अभियान एवं स्माइल प्रोजेक्ट की प्रगति का निरीक्षण किया।

गोयल ने मिड डे मील, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बालिका शिक्षा, कंप्यूटर शिक्षा, विभिन्न छात्रवृत्तियों एवं पाठ्यपुस्तकों के वितरण की समीक्षा करते हुए विभाग के अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। बैठक के दौरान विशिष्ट शासन सचिव, स्कूल शिक्षा, वी.श्रवण कुमार, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी सहित विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।

बीकानेर : महिला समाधान समिति गठित, अधिकारिता विभाग की पहल

बीकानेर Abhayindia.com महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में उपखंड कार्यालय में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की, आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विभाग की ओर से प्रस्तवित ‘कन्या वाटिका’ योजना की सराहना की।

इस मौके पर महिला समधान सहायता समिति का गठन किया गया। कार्यक्रम में उद्योग प्रसार अधिकारी पूजा शर्मा, श्रम निरीक्षक भरत सुथार, बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्मला ओझा, खंड विकास अधिकारी दिनेश शर्मा, डॉ.लोकेश गुप्ता, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवी सहाय सैनी, सुनीत वर्मा, रश्मि व्यास, सविता आदि मौजूद रहे।

बीकानेर : एमजीएसयू में प्रस्तावित वेलोड्रम राजीव गांधी के नाम पर होगा…

बीकानेर Abhayindia.com महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में प्रस्तावित साइक्लिंग वेलोड्रम का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनोद कुमार, प्रबंध बोर्ड सदस्य एवं सादुलपुर की विधायक कृष्णा पूनिया, सादुलश्हर विधायक जगदीश चंद्र की प्रेरणा से प्रबंध बोर्ड ने यह निर्णय किया है। कुलसचिव यशपाल आहूजा ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। मीडिया प्रभारी डॉ.बिट्टठल बिस्सा ने बताया कि बीकानेर क्षेत्र में साइक्लिंग वेलोड्राम की अर्से से मांग लम्बित थी, इसको पूरा करते हुए विश्वविद्यालय परिसर में वेलोड्रम क निर्माण कराया जा रहा है। यह वेलोड्रम 333.33 मीटर लंबा एवं 6.5 मीटर चौड़ाई का होगा।

निर्माण का शिलान्यास(शुभारम्भ) 23 जून को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था। इस वेलोड्रम के साथ ही पांच मीटर चौड़ी बाह्य सड़क भी बनाई जाएगी। वेलोड्रम के ऊपर ३७ मीटर ऊंचाई पर हाई मास्क लाइट एवं फल्ड लाइट का भी अन्तरराष्ट्रीय मानको के अनुरुप प्रावधान किया गया है। सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा डॉ.यशवंत गहलोत के अनुसार यह अन्तरराष्ट्रीय स्तर का होगा।

बीकानेर : बोर्ड परीक्षा में आरएसवी के विद्यार्थियों का सुयश

बीकानेर Abhayindia.com केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से घोषित कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में आरएसवी स्कूल के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ परिणाम दिया है। आरएसवी के 9 विद्यार्थियों ने 96 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वहीं 95 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 21 है।

वहीं  90 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 84 है। यह कुल परीक्षा परिणाम का 30.43 प्रतिशत है। बीते 19 साल से लगातार शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम देने कि अपनी परंपरा को कायम रखते हुए आरएसवी ने 12वीं के साथ 10वीं में भी सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है। विद्यालय के विद्यार्थियों हेमंत दाधीच एवं हर्षित मिश्रा ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान पर लेवांश भार्गव 96.80 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर 96.60 प्रतिशत अंकों के साथ हर्षित गोयल रहे हैं।

इस विशिष्ट उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य निधि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी सफल विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं दी है। कोविड-19 की विषम परिस्थितियों में ऑनलाइन अध्ययन से अध्यापकों के अथक प्रयास, विद्यार्थियों की लग्न एवं अभिभावकों के सहयोग से इस प्रकार का परीक्षा परिणाम प्राप्त करना संभव हो पाया। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने खुशी जताते हुए कहा कि सभी विद्यालयों का प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों को स्व प्रेरित किया जाए एवं उन्हें अपनी योग्यता से परिचित करवाया जाए।

बीकानेर : कर्म में विश्वास करते है फल में नहीं : बर्मन

टीएमसी संस्थापक सदस्य सपन बर्मन का बीकानेर पहुंचने पर हुआ स्वागत…

बीकानेरAbhayindia.com तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्य और कोलकाता के सामजिक कार्यकर्ता सपन बर्मन मंगलवार शाम बीकानेर आए। इस दौरान स्टेशन पर  युवाओं ने उनका स्वागत किया। साथ ही बंगाल में फिर से उनकी पार्टी की सत्ता में वापसी की शुभकानाएं दी। अभय इंडिया  से सक्षिप्त बातचीत में सपन बर्मन ने कहा कि पार्टी की जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत व बंगाल सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का परिणाम है।

उन्होंने कहा कि वे सदैव सेवाभाव के लिहाज से ही कर्म करते है, फल की इच्छा नहीं रखते। लोगों के दुख-दर्द में साथ रहते है, उनकी  सरकार व स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जन कल्याण की भावना से काम करती है।

कोड़मदेसर की करेंगे पूजा-अर्चना…

सपन बर्मन ने बताया कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के फिर से सत्ता में आने, ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री बनने और बड़ा बाजार क्षेत्र में विवेक गुप्ता की जीत होने पर वे कोड़मदेसर के दर्शन करने आए है। भैरवनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव परिणाम घोषित होते ही आना था, लेकिन कोरोना के फैलाव के कारण नहीं आए, अब बाबा भैरवनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे। साथ ही जैसलमेर में काली डूंगरी, लोक देवता बाबा रामदेवजी के दर्शन भी करेंगे।

यह रहे मौजूद

स्टेशन पर सपन बर्मन और उनके साथ आए नारायण भूतड़ा का युवाओं ने मालाए पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान बृज मोहन पुरोहित, विक्रम जोशी, संजय मूंधड़ा सहित मौजूद रहे।

बीकानेर : एसई निलम्बन मामले ने पकड़ा तूल, धरने पर बैठे बिजली अभियंता..

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यवाहक अतिरक्त मुख्य अभियंता एव अधीक्षण अभियंता अशोक गोयल के निलम्बन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इससे बिजली अभियंताओं में रोष बढ़ गया है।  मंगलवार को जिले भर के बिजली इंजीनियर एसोसिएशन से जुड़े इंजीनियर्स ने अधीक्षण अभियंता जिला वृत कार्यालय पर धरना लगा कर निलंबन आदेश वापस लेने की मांग रखी। संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देकर निलम्बन रद्द कराने की मांग रखी।

आक्रोशित अभियंताओं ने कहा कि बिना किसी उचित कारण के उच्च अधिकारी का निलंबन आदेश जारी करना उचित नहीं है। इस वापस लेना होगा। धरने में बड़ी संख्या में अभियंता शामिल हुए। इसके बाद चार बजे अभियंताओं ने एक ज्ञापन संभागीय आयुक्त को सौंपा। इसमें अपनी मांग रखी। गौरतलब है कि रविवार को अधीक्षण अभियंता को निलम्बित कर दिया गया था, इसके बाद से ही विभाग के अभियंता आक्रोशित है। सोमवार को काबिना मंत्री के समक्ष अपनी बात रखने के बाद एमडी को ज्ञापन भेजा था।

बीकानेरAbhayindia.com गृह विज्ञान महाविद्यालय की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कुलपति प्रो. आर.पी. सिंह ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया और उपस्थित समस्त स्टाफ को बताया की जितने अधिक वृक्ष होंगे उतनी अधिक ऑक्सीजन मिलेगी और पर्यावण प्रदूषण का असर कम होगा, जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव से लडऩे का सबसे अधिक प्रभावी तरीका ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए।

अधिष्ठाता डॉ.विमला डुंकवाल ने बताया की होम साईन्स स्टाफ और विद्यार्थियों की ओर से दो पौधे लगाकर कुल 130 पौधे लगाए है और आज के दिन 60 पौधे जामुन, आम, खेजड़ी बॉटम पाम आदि वृक्ष है। पौधरोपण कार्यक्रम में वेक्सीनेशन टीम के प्रभारी डॉ.पी.के. सरीन सहित निदेशक छात्र कल्याण डॉ.वीर सिंह, निदेशक डॉ सुभाष चंद्र व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।

प्रदेश : इन तहसीलों का होगा पुनर्गठन, सीएम ने दी मंजूरी

जयपुर Abhayindia.com  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नागौर जिले की तीन तहसीलों नागौर, मूण्डवा एवं खींवसर का पुनर्गठन करने की मंजूरी दी है। गहलोत ने मूण्डवा तहसील के डेहरू एवं जोरावरपुरा पटवार मण्डल को खींवसर तहसील में एवं खींवसर तहसील के खड़काली पटवार मण्डल को नागौर तहसील में शामिल करने की स्वीकृति दी है।

पुनर्गठन के बाद अब मूण्डवा तहसील के कार्य क्षेत्र में 7 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त एवं 26 पटवार मण्डल, खींवसर तहसील क्षेत्र में 8 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त एवं 31 पटवार मण्डल एवं नागौर तहसील के कार्य क्षेत्र में 9 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त एवं 37 पटवार मण्डल सम्मिलित होंगे।

साहित्य : महिला लेखन विषेशांक होगा राजस्थली का अंक

बीकानेर.श्रीडूंगरगढ़.Abhayindia.com लोक चेतना की राजस्थानी तिमाही पत्रिका राजस्थली के प्रकाशन को 45 वर्ष पूर्ण होने के पर इस बार का अंक राजस्थानी महिला लेखन पर केन्द्रित होगा। साहित्यकार श्याम महर्षि ने बताया कि सबसे पुरानी व निरंतर प्रकाशित होने वाली राजस्थानी भाषा की पत्रिका इस खुशी के मौके पर आगामी अंक महिला लेखन पर विषेशांक के रूप में केन्द्रित करेगी।

साथ ही लेखिकाओं के लिए अलग से समारोह को भी राष्ट्रभाषा हिन्दी प्रचार समिति के हीरक जयंती आयोजन सूची में शामिल किया गया है। रवि पुरोहित ने बताया कि महिला लेखन अंक के अतिथि संपादक की जिम्मेदारी लब्ध प्रतिष्ठित कहानीकार-कवयित्री किरण राजपुरोहित नितिला, जोधपुर को सौंपी गई है।

किरण राजपुरोहित ने कहा कि हीरक जयंती महोत्सव में आधी दुनियां को शामिल किया जाना गर्व का विषय है। प्रयास रहेगा कि इस विशेषांक में तमाम विधाओं की मौलिक रचनाओं के प्रकाशन के साथ राजस्थानी महिला लेखन की अब तक की यात्रा का आलोचनात्मक परीक्षण करते आलेख भी शामिल किए जाए।

चिकित्सा : अब मौके पर हो सकेगी कैंसर की जांच, मंत्री ने किया अर्ली कैंसर डिटेक्शन वैन का शुभारंभ…

जयपुर Abhayindia.com चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने मंगलवार को अपने राजकीय आवास से अर्ली कैंसर डिटेक्शन (प्रिवेंटिव ऑनकोलॉजी मोबाइल) वैन का शुभारंभ किया। स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट को उपलब्ध करवाई गई इस वैन से कैंसर की महत्वपूर्ण जांचें मौके पर ही की जा सकेंगी। लगभग 1.25 करोड़ लागत की यह वैन राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण लिमिटेड के सीएसआर फंड से प्राप्त हुई है।

डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि कैंसर का अर्ली डिटेक्शन (जल्द पहचान) नहीं होना भी कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या की वजह है। उन्होंने कहा लक्षणों को जल्द पहचानने में यह वैन खासी कारगर होगी। जयपुर के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट से ऑनलाइन जुड़ी यह वैन प्रदेश के सुदूर गांवों में जाकर मरीजों की जांच करेगी और रिपोर्ट भी उसी समय उपलब्ध कराएगी। उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं में स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर और पुरुषों में सिर एवं फेफड़ों के कैंसर आम हैं। अर्ली डिटेक्शन से 90 प्रतिशत से अधिक कैंसर रोगियों का पूर्ण उपचार संभव है।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि इस वैन में मेमोग्राफी मशीन, डिजिटल एक्स-रे, कोलपोस्कॉपी, पैप स्मियर तथा सिर और गर्दन के परीक्षण के लिए वीडियो एन्डोस्कॉपी की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान में अब तक कोई प्रिवेंटिव ऑनकोलॉजी यूनिट नहीं थी। इस वैन से टेली कंसल्टेंसी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही जनता के स्वास्थ्य पर रिसर्च डाटा उपलब्ध हो सकेगा।

इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग कुंजीलाल मीणा, चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी, एसएमएस के अधीक्षक डॉ. राजेश शर्मा, वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. आरजी शर्मा, डॉ. संदीप जसूजा एवं डॉ. सुरेश सिंह सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।

प्रदेश : छात्रावासों में रिक्त पदों पर कार्मिकों के चयन के लिए आवेदन 7 अगस्त तक

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से संचालित आवासीय विद्यालयों, आश्रम छात्रावासों में रिक्त पदों पर चयन के लिए आवेदन तिथि को सात अगस्त तक बढ़ाया गया है। इसमें कॉलेज छात्रावासों, बहुउद्देशीय छात्रावासों, खेल छात्रावासों में रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों का पैनल तैयार करने के लिए राज्य सरकार के माध्यमिक शिक्षा, प्रारम्भिक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा विभाग में कार्यरत अधिकारियों, कार्मिकों के चयन किया जाएगा, जिसकी ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 7 अगस्त तक की गई है।

इस सम्बंध में विभाग की आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी की ओर से जारी ओदशानुसार पूर्व में आवेदन की तिथि 3 अगस्त थी जिसे बढ़ाकर अब 7 अगस्त तक कर दिया गया है। आवेदन करने की अन्य शर्ते पूर्व की भांति यथावत रहेगी।

बीकानेर : आरएएस में खत्म हो साक्षात्कार की अनिवार्यता, राज्यपाल से मिला प्रतिनिधि मंडल, भर्ती परीक्षा में जांच की उठाई मांग

जयपुर Abhayindia.com शिक्षा और रोजगार बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। इस दौरान उनके समक्ष आरएएस 2018 भर्ती परीक्षा की न्यायिक जांच कराने एवं भविष्य की परीक्षाओं में साक्षात्कार की अनिवार्यता खत्म करने की मांग उठाई। समिति से जुड़े भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, बीकानेर के एडवोकेट सुरेंद्रसिंह शेखावत और फतेहपुर के विकास भास्कर ने राजभवन में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इसके जरिए अवगत कराया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित आरएएस 2018 भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी की न्यायिक जांच कराई जाए।

समिति के सुरेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि आरएएस 2018 भर्ती परीक्षा में सत्ताधारी दल के प्रदेशाध्यक्ष और शिक्षा मंत्री के निजी रिश्तेदारों को परीक्षा में अवांछित लाभ दिलाने के आरोप, साक्षात्कार के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ट्रेप कार्यवाही, आरपीएससी भर्ती से सम्बंधित दलालों के चेट सामने आने एवं मुख्य परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के कुछ विशेष सीरीज में से चयन का आंकड़ा चौंकाने वाला है, इससे भर्ती परीक्षा के परिणामों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ेे हुए है । राज्य सेवाओं के लिए निष्पक्ष और सर्वश्रेष्ठ चयन का जिम्मा सम्भालने वाले राजस्थान लोकसेवा आयोग की साख पर संकट आना चिंताजनक है। इसलिए आरएएस 2018 भर्ती परीक्षा की न्यायिक जांच होने से राजनीतिक प्रभाव और भ्रष्टाचार की सच्चाई सामने आ सकेगी ।

समिति ने राज्यपाल को सुझाव पत्र भी सौंपा जिसमें भविष्य में होने वाली परीक्षाओं के निष्पक्ष और पारदर्शी आयोजन के लिए साक्षात्कार की अनिवार्यता खत्म की जाए, साक्षात्कार प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग करवाकर सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने एवं परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था को ठीक करने बाबत सुझाव दिए गए है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रतिनिधिमंडल को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।

कोरोना : बीकानेर में मंगलवार सुबह की रिपोर्ट रही शून्य…

बीकानेर Abhayindia.com  जिले में कोरोना बेदम हो रहा है। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार मंगलवार सुबह की रिपोर्ट शून्य रही। लेकिन सावधानी में किसी तरह कोताही नहीं बरते। सरकारी दिशा-निर्देशों की पालना जरूरी है।

बीकानेर : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सौंपी एम्बुलेंस, विधायक गोदारा ने कराई मुहैया…

बीकानेरAbhayindia.com नापासर में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लूणकनसर विधायक सुमित गोदारा ने विधायक कोष से स्वीकृत एम्बुलेंस भेंट की। विधायक गोदारा एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया ने नापासर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ. डॉनी राठी को एम्बुलेंस की चाबी सौंपी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एम्बुलेंस की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी। इस मौके पर विधायक ने चिकित्सक भीमसेन गोदारा, पीसी बेनीवाल, विजेंद्र दान चारण से व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

एम्बुलेंस मिलने पर ग्रामीणों ने आभार जताया। इस मौके पर विधायक गोदारा ने कहा कि कस्बे के विकास में कोई कमी नहीं आएगी। नापासर के कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर महिला चिकित्सक लगाने की मांग रखी। इस पर विधायक ने पूरा करने क आश्वसन दिया। बाल शिक्षा सदन स्कूल में नापासर भाजपा मंडल अध्यक्ष के साथ बैठक रखीा गई। विधायक व कार्यकर्ताओं ने दो मिनिट का मौन धारण कर युवा व्यापारी वीरेंद्र पांडिया के प्रति संवेदना जताई। पांडिया की सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

बूथवार कार्यकारिणी …

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष् के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विचार-विर्मश किया। मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया ने बूथ वाइज कार्यकारणी को लेकर विधायक को अवगत करवाया इस मौके पर विधायक सुमित गोदारा ने कहा की नापासर भारतीय जनता पार्टी की रीड हैं। यहां पर किसी प्रकार के विकास कार्य की कमी नहीं आएगी। साथ सभी कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में भी कोई कमी नहीं रहनी चाहिए, जो कार्य मंजूर किए हैं वो सभी कार्य अतिशीघ्र होने वाले हैं।

किया पौधरोपण…

कार्यक्रम के बाद नापासर भाजपा मंडल की पूरी टीम ने विधायक के साथ पाडरिया गौशाला में पौधरोपण किया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular