







बीकानेरabhayindia.com जिले में बेकाबू कोरोना के आंकड़े तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं।
बुधवार को बीकानेर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा नौ सौ पार गया है। सीएमएचओ सुकुमार कश्यप के अनुसार आज 3005सेम्पल हुए थे।
जिसमें से अब तक 980 मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं। इससे पहले सुबह की रिपोर्ट में 774 मरीज आए थे और अब शाम की रिपोर्ट में 208 मरीज नए आ गए हैं।



