बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर नगर निगम में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे। आयुक्त गोपालराम बिरदा और महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित में विवाद के बाद अब नया विवाद सामने आया है। ताजा मामला महापौर सुशीला कंवर और निगम की सचिव हंसा मीणा के बीच शुरू हो गया है।
घटनाक्रम के अनुसार, सचिव की ओर से निगम की महत्वपूर्ण फाइलें अपने लॉकर में रखने पर महापौर ने आज आज वीडियोग्राफी करवाते हुए ताले तोड़ने की कार्यवाही की। इस पूरे मामले की जानकारी मेयर के निजी सचिव ने दी। इसके बाद सचिव मीणा ने महापौर पर चोरी के आरोप लगाए गए हैं। सचिव ने ईमेल कर महापौर के खिलाफ चोरी की एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इसमें महापौर के अलावा एक लेखा अधिकारी, महापौर के पति और निजी सचिव के नाम भी दिए गए हैं। निगम सचिव मीणा के हवाले से आई खबर के अनुसार, छुट्टी के दिन उनकी दराज के ताले तोड़कर सरकारी दस्तावेज व निजी सामान चोरी किए गए हैं।