Sunday, April 20, 2025
Hometrendingश्री पूनरासर धाम में बही भक्ति की अविरल धारा, रूद्राभिषेक किया

श्री पूनरासर धाम में बही भक्ति की अविरल धारा, रूद्राभिषेक किया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com विजयदशमी के पावन पर्व पर श्रीपूनरासर धाम में भक्ति की अविरल धारा बही। रामभक्त श्री पूनरासर हनुमान बाबा का महारुद्राभिषेक, हवन एव महाज्योत एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया। श्रीराम भक्त हनुमान सेवा समिति के बंशीलाल व्यास (लालजी) ने बताया कि पण्डित नथमल पुरोहित, श्रीधर महाराज के सानिध्य में दशहरे के अवसर पर पूनरासर धाम में राम भक्त हनुमान का रूद्राभिषेक एव महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बीकानेर से सैकड़ों लोगों ने पूनरासर बाबे की पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक किया। इसके बाद पूनरासर बाबें की महाज्योत रतन लाल बोथरा द्वारा की गई। इससे पहले पूनरासर बाबे का श्रृन्गार किया गया। कार्यक्रम मे अशोक मोदी, बंशी लाल व्यास, विनोद व्यास, यशपाल मूगिया, हरिकिशन गहलोत सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular