Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingबीकानेर: निर्माण श्रमिकों को वैक्सीनेशन प्रक्रिया से अवगत कराया...

बीकानेर: निर्माण श्रमिकों को वैक्सीनेशन प्रक्रिया से अवगत कराया…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com मंगल टीका जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को कोटगेट, जयनारायण व्यास कॉलोनी और नत्थूसर गेट क्षेत्र में निर्माण श्रमिकों को कोरोना एडवाइजरी एवं वैक्सीनेशन प्रक्रिया के प्रति जागरूक किया गया।

नत्थूसर गेट क्षेत्र में अभियान समन्वयक राजेंद्र जोशी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने जयनारायण व्यास कॉलोनी के मूर्ति सर्किल पर संयुक्त श्रम आयुक्त संतोष शर्मा एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा,कोटगेट क्षेत्र में डॉ. मुकेश जनागल ने समझाइश की। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है।

ऐसे में हमें अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। प्रत्येक निर्माण श्रमिक मास्क जरूर लगाएं एवं एडवाइजरी की पालना करें। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर जिले मंगल टीका जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न वर्गों के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। निर्माण श्रमिक भी यह सुनिश्चित करें कि पात्र होने की स्थिति में उनके और परिवार का कोई भी सदस्य वैक्सीनेशन से वंचित नहीं रहे। इस दौरान वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण एवं समूची प्रक्रिया की जानकारी दी गई। श्रमिक विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी। श्रम निरीक्षक भारत सुथार, धनेश मार्कर, मोहित शर्मा, अजय व्यास आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular