Sunday, December 22, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में कांग्रेस को 52 सीटों की सता रही चिंता, यहां लगातार...

राजस्‍थान में कांग्रेस को 52 सीटों की सता रही चिंता, यहां लगातार तीन बार मिली हार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सत्‍तासीन कांग्रेस पार्टी अभी से चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है। इसके अंतर्गत पार्टी प्रदेश की उन 52 सीटों पर मंथन में जुट गई है जहां उसे लगातार तीन बार हार का मुंह देखना पड़ा हैं। केवल पांच सीटें ही ऐसी हैं जहां कांग्रेस को लगातार तीन बार जीत मिली है।

बताया जा रहा है अगले चुनाव में पार्टी की नई रणनीति के अनुसार ऐसी 52 सीटों पर विशेष फोकस रखा जाएगा जहां लगातार हार हुई है। इसके लिए माइक्रो मैनेजमेंट के तहत पार्टी ने काम शुरू कर दिया है। इसी क्रम में जल्‍द ही पार्टी अपने अग्रिम संगठनों के नेताओं को भी इन सीटों की जिम्मेदारी दे सकती है। इसके अलावा ऐसी सीटों पर पुराने चेहरे बदलने पर भी विचार चल रहा है।

यहां मिल रही लगातार हार : श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, भादरा, बीकानेर पूर्व, रतनगढ़, उदयपुरवाटी, खंडेला, शाहपुरा, फुलेरा, विद्याधर नगर, मालवीय नगर, सांगानेर, बस्सी, किशनगढ़ बास, बहरोड, थानागाजी, अलवर शहर, नगर, नदबई, धौलपुर, महवा, गंगापुर, मालपुरा, अजमेर नॉर्थ, अजमेर साउथ, ब्यावर, नागौर, खींवसर, मेड़ता, जैतारण, सोजत, मारवाड़ जंक्शन, भोपालगढ़, सिवाना, भीनमाल, सिरोही, रेवदर, उदयपुर, घाटोल, कुशलगढ़, राजसमंद, आसींद, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा साउथ, लाडपुरा, रामगंज मंडी में कांग्रेस को लगातार तीन बार हार मिली है।

5 सीटों पर लगातार तीन बार मिली जीत : इनमें सरदारपुरा, झुंझुनूं, लक्ष्मणगढ़ और बागीदौरा, बाड़मेर है। आपको बता दें कि सरदारपुरा सीट से अशोक गहलोत लगातार पांचवीं बार विधायक हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular