Tuesday, April 15, 2025
Hometrendingकांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष डोटासरा ने कार्यकर्त्‍ताओं को सुनाई खरी-खरी, बोले- संघ और...

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष डोटासरा ने कार्यकर्त्‍ताओं को सुनाई खरी-खरी, बोले- संघ और बीजेपी के खिलाफ नहीं बोलते…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान के कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने संगठनात्मक कार्यक्रमों और बैठकों से गैर मौजूद रहने वाले पदाधिकारियों को चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा कि जो पदाधिकारी लगातार तीन महीने तक बिना कारण बताए बैठकों में नहीं आएंगे, वे स्वत: ही पदमुक्त हो जाएंगे। सोमवार को पीसीसी में आयोजित संगोष्ठी में डोटासरा ने यह बात कही।

डोटासरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि आप लोगों को किस बात का डर है जो आप संघ और बीजेपी के खिलाफ नहीं बोलते हो। डोटासरा बोले कि सिर्फ नेमप्लेट लगाने से काम नहीं चलेगा। पदाधिकारी गाड़ी के आगे नेमप्लेट लगाकर आधा घंटे की बैठक करके चले जाएंगे तो काम नहीं चलने वाला। उन्होंने कहा कि एक माह तक गांव, ढाणी और कस्बों में संविधान रक्षा का अभियान चलेगा। इसमें सभी को भाग लेना होगा।

उन्‍होंने कहा कि अगर हमने संविधान बचाने का काम नहीं किया तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा। डोटासरा ने पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिला, प्रदेश और ब्लॉक स्तर पर लगातार बैठकों का दौर चल रहा है, जो पदाधिकारी तीन महीने तक बिना बताए बैठकों में नहीं आएगा वह स्वत: ही पद मुक्त समझा जाएगा। उनकी जगह समर्पित कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाएगा। डोटासरा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ गलत हुआ तो सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। अगर किसी ने अपराध किया है चाहे वो हमारी पार्टी का ही क्यों न हो, उसे गिरफ्तार कीजिए। लेकिन राजनीतिक दुर्भावना से किसी को परेशान किया तो हम कार्यकर्ता के साथ खड़े रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular