








बीकानेर abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (BKESL) के खिलाफ सत्तारूढ पार्टी कांग्रेस के नेता ही विरोध के स्वर तेज कर रहे हैं। इस बीच, बुधवार को कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत के अगुवाई में हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस सचिव मनोज चौधरी ने कहा कि आज कांग्रेस सचिव होने के नाते बिजली के निजीकरण का विरोध किया।
चौधरी ने कहा कि जब bjp की सरकार में हम कांग्रेसी विरोध करते थे तब एक भी bjp का कार्यकर्ता विरोध में शामिल नही हुआ और लोगों को निजीकरण के फायदे बताते थे। जैसे ही आज हमने विरोध शुरू किया तो bjp के कार्यकर्ता विरोध करने लगे है। क्या बीकानेर की जनता जागरूक है और झूठे लोगों से पूछेगी की आप अब क्यों विरोध करते हो?
बीकानेर : स्कूली बच्चों के मामले में नहीं हो रही आदेशों की पालना





