








नई दिल्ली Abhayindia.com कांग्रेस पार्टी चुनाव मोड पर आ गई है। पार्टी ने रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की नई टीम की घोषणा कर दी है। कार्यसमिति में 39 सदस्यों को चुना गया है। कार्यसमिति में सचिन पायलट, चरणजीत सिंह चन्नी, कुमारी शैलजा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, गौरव गोगोई और रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत कई नाम शामिल हैं। राजस्थान से पायलट के अलावा महेंद्रजीत मालवीय, भंवर जितेंद्र सिंह, हरीश चौधरी, मोहन प्रकाश, पवन खेड़ा शामिल हैं।
आपको बता दें कि सचिन पायलट को जुलाई 2020 के तीन साल बाद अब यह पद दिया है। पायलट ने पहली बार 2004 में दौसा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। 2012 में संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री बने। 2014 के मोदी लहर में लोकसभा चुनावों में सचिन पायलट को करारी हार का सामना करना पड़ा। फिर सचिन पायलट को राजस्थान कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया।
साल 2018 विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट ने टोंक क्षेत्र से चुनाव जीता। 17 दिसंबर 2018 को उन्हें राजस्थान का उप मुख्यमंत्री बनाया गया। इसके बाद राजस्थान सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच तनाव पैदा हो गया। तो राज्य सरकार ने सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री पद और प्रदेशाध्यक्ष पद से हटा दिया है।





