








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के साथ ही कांग्रेस एक्शन मोड पर आ गई है। पार्टी ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में दो नेताओं को सस्पेंड कर दिया है। आपके बता दें कि पार्टी ने अपने पूर्व विधायक अमीन खान और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सेक्रेटरी बालेन्दु सिंह शेखावत को 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड किया है।
आपको बता दें कि प्रदेश में दूसरे चरण की जोधपुर, कोटा, डूंगरपुर-बांसवाड़ा, जैसलमेर-बाड़मेर जैसी लोकसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को लेकर कार्यकर्ताओं और नेताओं के असहयोग और भितरघात की शिकायतें प्रदेश कांग्रेस तक पहुंची थी। इसके बाद ये कार्यवाही की गई है।
जैसलमेर-बाड़मेर पर रालोपा से कांग्रेस में आकर चुनाव मैदान में उतरे उम्मेदाराम बेनीवाल को लेकर पूर्व विधायक अमीन खां ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।





