




बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के सुजानदेसर में सीवरेज के चेंबर से हुए हादसे में जान गंवाने वाले रोहित कच्छावा के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत आज से कलक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता गहलोत ने कहा कि लगभग चार महीने बीतने के बाद भी रोहित कच्छावा के मामले में प्रशासन की ओर से कोई संज्ञान नहीं लिया गया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
आपको बता दें कि इससे पहले पार्षद मुकेश पंवार व राजेश कच्छावा ने जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर अवगत करवाया था कि सुजानदेसर में आरयूआईडीपी का सिवरेज निर्माण कार्य के दौरान चेंबर के निर्माण में लापरवाही बरती गई। चेंबर सड़क से एक–दो फीट ऊपर निकले हुए थे। इस संबंध में बार–बार अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच, 4 अक्टूबर 2022 को मोटरसाइकिल दुर्घटना में रोहित व हेमंत गंभीर घायल हो गए। इनमें से 7 अक्टूबर को रोहित की पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले को लेकर बाद में अधिकारियों के साथ समझौता वार्ता रखी गई, लेकिन उसकी पालना अभी तक नहीं हुई है। ज्ञापन में बताया गया कि आगामी दिनों में सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत के नेतृत्व में 27 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।





