









जयपुर Abhayindia.com उदयपुर में आयोजित कांग्रेस के चिंतन शिविर में लिए गए फैसलों को लागू करने के लिए पार्टी अब ‘एक्शन टेकन वर्कशॉप‘ का आयोजन करने जा रही है। राजधानी जयपुर में 1 व 2 जून को होने वाली इस वर्कशॉप में प्रदेश के नेताओं को चिंतन शिविर के फैसलों को लागू करने का रोडमैप समझाया जाएगा।
आपको बता दें कि पार्टी में सबसे बड़ा फैसला उम्रदराज नेताओं की जगह 50 प्रतिशत युवाओं को पद और टिकट देने से जुड़ा है। वर्कशॉप में मार्गदर्शक मंडल में बैठने वाले नेताओं के बारे में फैसला हो जाएगा। बुधवार को दिल्ली में हुई राज्यों के प्रभारी महासचिवों की बैठक में इस पर फैसला हुआ है। प्रदेश कांग्रेस को एआईसीसी की तरफ से निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश स्तर की वर्कशॉप में सभी मंत्री, विधायक और हारे हुए सासंद–विधायक, पार्टी पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इसके बाद 11 जून को हर जिले में वर्कशॉप रखी जाएगी। इसमें जिला, ब्लॉक और मंडल स्तर पर चिंतन शिविर के फैसलों को लागू करने का रोडमैप तैयार होगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा– उदयपुर डिक्लेरेशन के फैसलों को लागू करने के लिए वर्कशॉप की जा रही है। तय समय–सीमा में फैसले लागू होंगे।





