Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरकृषि विश्वविद्यालयों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित

कृषि विश्वविद्यालयों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (जेट) मंगलवार को जिला मुख्यालय के 14 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। परीक्षा में कुल 3 हजार 283 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 3 हजार 86 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

वहीं 197 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने आठ परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा परीक्षा के दौरान कोरोना एडवाइजरी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

विद्यार्थियों को आवश्यक डिसटेंस पर बैठाया गया। प्रवेश से पूर्व थर्मल स्कैनिंग की गई। कुलपति ने बताया कि प्रत्येक केन्द्र पर एक-एक आब्जर्वर नियुक्त किया गया। वहीं फ्लाइंग स्क्वाड ने भी परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। विद्यार्थियों के लिए मास्क एवं सेनटाइजर की व्यवस्था परीक्षा स्थल पर ही की गई। उन्होंने कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान में परीक्षा से पूर्व भी तैयारी का जायजा लिया। परीक्षा समन्वयक डॉ. योगेश शर्मा एवं सहायक समन्वयक डॉ. नरेन्द्र पारीक थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular