Tuesday, May 13, 2025
Hometrendingपत्रकार शिव कुमार सोनी की पत्‍नी के निधन पर जताया शोक

पत्रकार शिव कुमार सोनी की पत्‍नी के निधन पर जताया शोक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के वरिष्ठ सांस्कृतिक पत्रकार और समाजसेवी शिव कुमार सोनी की पत्नी लक्ष्मी देवी के निधन पर पत्रकार जगत एवं अनेक संस्‍थाओं के लोगों ने शोक जताया है।

Laxmi Devi Soni
Laxmi Devi Soni

लक्ष्मी देवी सोनी का 25 नवम्‍बर को निधन हो गया था। वे पिछले काफी समय से श्‍वांस रोग से पीड़ित थीं। सहायक निदेशक जनसंपर्क हरिशंकर आचार्य, राजेन्‍द्र भार्गव, शरद केवलिया, भाग्‍यश्री, विजेन्‍द्र, फिरोज, बीकानेर के वरिष्‍ठ पत्रकार श्‍याम मारू, अजीज भुटटा, भवानी जोशी, बृजमोहन आचार्य, सुरेश बोड़ा, सिदधार्थ जोशी, जयनारायण बिस्‍सा, मुकेश पूनिया, रमजान मुगल, गिरीश श्रीमाली, बलदेव रंगा सहित अनेक जनों ने लक्ष्‍मी देवी के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि वे धर्मपरायण महिला थीं एवं समाज सेवा से जुड़े कार्यों में उनकी गहरी रूचि थी। 

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular