Wednesday, January 8, 2025
Hometrendingघरेलू गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग की शिकायत, रसद विभाग की टीम...

घरेलू गैस सिलेंडर की अवैध रिफिलिंग की शिकायत, रसद विभाग की टीम ने की कार्यवाही

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com घरेलू गैस सिलेंडर को अवैध रूप से वाहनों में रिफिलिंग करने एवं इनके दुरुपयोग की शिकायत पर जिला कलेक्टर (रसद) द्वारा गठित प्रवर्तन जांच दल ने मंगलवार को जयपुर रोड स्थित सुभाष पेट्रोल पम्प के पास स्थित एक कार वाशिंग सेंटर के विरुद्ध कार्यवाही की।

जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि मोनू कार वाशिंग सेन्टर के बाड़े में 10 घरेलू सिलेण्डर, दो इलेक्ट्रॉनिक काँटे व चार गैस रिफिलिंग मशीनें जब्त की गई। प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार व प्रवर्तन निरीक्षक प्रखर भार्गव ने घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यावसायिक उपयोग करने पर राकेश कुमार पुत्र सतबीर के विरुद्ध कार्यवाही की।

जिला रसद अधिकारी ने बताया कि घरेलू गैस सिलेण्डरों से वाहनो में अवैध रिफिलिंग किए जाने पर संबंधित के विरुद्ध द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (वितरण व आपूर्ति विनियमन) आदेश 2000 का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान जब्त की गई सामग्री को खतूरिया काॅलोनी में स्थित जश्मान एचपी गैस एजेंसी को सुपुर्द कर, गोदाम में सुरक्षित भण्डारण करवाया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular