







बीकानेर Abhayindia.com जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने मंगलवार को शोभासर स्थित रा वॉटर रिजरवायर फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में शहर में नियमित व निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके लिए सभी आवश्यक मेंटेनेंस संबंधी कार्य नियमित रूप से समय पर करें।जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान रिजर्वेयर की क्षमता की जानकारी ली।
पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने प्लांट की नहरबंदी के दौरान क्षमता के बारे में जानकारी दी और बताया कि यहां 15 से 16 दिन के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का स्टॉक रहता है। जिला कलेक्टर ने 80 एमएलडी के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने प्लांट पर पानी के आगमन, शोधन और स्वच्छ जलाशय में एकत्र करने की सम्पूर्ण प्रकिया के बारे में जानकारी ली। पानी में प्री क्लोरिनेशन और पोस्ट क्लोरिनेशन के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए क्लोरिनेशन प्रक्रिया पर बारीकी से निगरानी की जाए। पीएसी की आवश्यक डोजिंग करते हुए जल शुद्धिकरण प्रणाली अपनाई जाएं। इस दौरान जिला कलेक्टर ने प्री एवं पोस्ट क्लोरिनेशन और टरबीडीटी की जांच प्रकिया देखा। वृष्णि ने क्लियर वॉटर पंपिंग स्टेशन का भी निरीक्षण किया।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि 18 मई को 18 घंटे के लिए शटडाउन किया गया था शटडाउन के दौरान नियमित चलने से 250 एचपी के तीन पंपों की मरम्मत का कार्य और दो नग 900 एम एम के स्लूस वॉल्व को बदलने का विशेष कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है, जिसके अभाव में कभी भी ब्रेकडाउन की स्थिति हो सकती थी, ऐसा होने पर तीन से चार दिनों के लिए शहर की आधे हिस्से की जल आपूर्ति बाधित होने की आंशका के मद्देनजर यह कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान में निर्बाध रूप से पेयजल आपूर्ति करवाई जा रही है।
भामाशाहों से की सहयोग की अपील
बीकानेर। भीषण गर्मी के मद्देनजर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले के समस्त राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों, अस्पतालों, बस स्टेण्ड सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न स्रोतों के माध्यम से पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
आदेशानुसार पीबीएम अस्पताल, पीएचईडी, शिक्षा विभाग, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम सहित अन्य विभागों को स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों और भामाशाहों की मदद से सभी सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ अथवा वॉटर कूलर आदि लगवाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही पक्षियों के लिए परिंडों एवं चुग्गा पात्र लगवाने व पशुओं के लिए भी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करवाने को कहा गया है।
जिला कलेक्टर ने इस कार्य में भामाशाहों, गैर सरकारी संगठनों, कार्मिक संगठनों, धार्मिक ट्रस्टों आदि से सहयोग करने की अपील करते हुए इनके नियमित संचालन व रख रखाव सहित समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा है। जारी आदेश में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को सार्वजनिक प्याऊ अथवा वॉटर कूलर के लिए पेयजल की उपलब्धता नेटवर्क फिजिबिलिटी के आधार पर करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
पशु पक्षी संरक्षण के लिए लगाए परिंडे
बीकानेर। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के जिला स्तरीय पशु पक्षी संरक्षण अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाने की श्रृंखला में मंगलवार को नेशन फर्स्ट फाउंडेशन के संस्थापक सदस्यों द्वारा स्टेट वूलन मिल कॉलोनी स्थित स्वास्थ्य केंद्र परिसर में परिंडे लगाए गए।
कार्यक्रम में सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लोकेश गुप्ता, बीछवाल उद्योग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन चांडक, स्टेट वूलन मिल कॉलोनी के समिति अध्यक्ष सर्वजीत सिंह, बीछवाल स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ पी. के. सरीन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रेखा श्रीवास्तव एवं समस्त स्टाफ और कॉलोनी निवासी उपस्थित रहे। इस दौरान 51 परिंडो का निःशुल्क वितरण भी किया गया। अभिनंदन मेडिकल के लेखराम ने पानी डालने की जिम्मेदारी ली। नेशन फर्स्ट फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य दिलीप कुमार गुप्ता, पंकज कंसल, संजय गोयल, प्रकाश सामसुखा ने सभी का आभार व्यक्त किया।



