Friday, September 20, 2024
Hometrendingबिनानी कन्‍या कॉलेज में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन

बिनानी कन्‍या कॉलेज में संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बिनानी कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में आज क्षेत्रीय कार्यालय सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा बीकानेर एवं राजस्थान सरकार सामान्य प्रशासन (ग्रुप-2) विभाग के निर्देशानुसार छात्राओं ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन सामूहिक रूप से किया गया। प्रांगण में लगभग 100 से अधिक छात्राओं ने एक साथ संविधान स्थापन दिवस पर प्रस्तावना का वाचन सस्वर करते हुए इस पर चलने की शपथ ली। साथ ही अन्य लोगों को संविधान में लिखे गये कर्तव्यों व अधिकारों पर परिचर्चा का आयोजन किया।

Ramkumar Vyas
Ramkumar Vyas

 

परिचर्चा में कम्प्यूटर व्याख्याता रामकुमार व्यास ने प्रस्तावना का वाचन करते हुए छात्राओ को संविधान के अनुरूप आचरण करने के लिए प्रेरित किया वहींं, कम्प्यूटर व्याख्याता मुकेश बोहरा ने सभी छात्राओ को संविधान के कर्तव्यों व संविधान की समाज में आवश्‍यकता को बताते हुए उसके सभी नियमों को समझाया और उन नियमो पर चलने के लिए प्रेरित किया।

महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के व्याख्याता नरेन्द्र शर्मा ने संविधान सभा की प्रारूप समिति के गठन को लेकर चर्चा की वहीं लोक प्रशासन के व्याख्याता महेश पुरोहित ने छात्राओं को सामाजिक जीवन में संविधान के विभिन्‍न क्षेत्रो में उपयोग को बारीकी से समझाया। डॉ. लवलीन, डॉ. कपिल ने चिंरजीवी योजना के लाभ एवं उसको बीमारी के समय कैसे प्रयोग में लिया जा सकता है उसकी सभी विशेषताओं का विस्तृत वर्णन स्वंयसेविकाओं को स्लाइड शो के माध्यम से बताया। साथ ही उन्होंने इस योजना से संबंधित लोगों को इसकी उपयोगिता बताने का आग्रह किया।

रा.से.यो. प्रभारी डॉ. अनिता मोहे ने मंच संचालन करते हुए संविधान स्थापना दिवस पर संविधान में निहित महिला अधिकारिता के नियमों का विवेचन किया। संविधान दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर को याद करते हुए राजनीति विज्ञान के व्याख्याता नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने सर्वसमाज को ध्यान में रखते हुए इसमें ऐसे कर्तव्य एवं नियमों का उल्लेख किया किया है कि भारत में रहने वाले सभी लोगों में समानता का भाव बना रहें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular