Wednesday, November 13, 2024
Hometrendingसर्द हवाओं ने छुड़ाई कंपकंपी, पाला पडऩे की आशंका

सर्द हवाओं ने छुड़ाई कंपकंपी, पाला पडऩे की आशंका

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान शीतलहर की चपेट में आ गया है। पश्चिमी मैदानी इलाकों में रात का पारा जमाव बिंदू से नीचे या आसपास ठहरा हुआ है। इससे सर्दी का सितम बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में आगामी 24 घंटे में बादलों की आवाजाही रहने और सर्द हवाओं के कारण रात में पाला पडऩे की आशंका है।

सीकर के फतेहपुर में बीते तीन दिन से पारा जमाव बिंदू के नीचे जमा हुआ है। इधर, माउंट आबू में 2.0, चूरू में 1.8, सीकर में 3.0, पिलानी में 4.5, श्रीगंगानगर में 4.8, बीकानेर में 5.2 सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ है। राजधानी में बीती रात पारा 1.5 डिग्री बढ़कर 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, लेकिन फिर भी सर्द हवाओं से शहरवासी ठिठुरते रहे। जोधपुर में 11.1, अजमेर 9.4, कोटा और डबोक में भी न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर में बीती रात पारा 9.9 डिग्री सेल्सियस पर ठहरा रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular