Tuesday, May 14, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में शीतलहर हुई शांत, अब बारिश की बारी...

राजस्‍थान में शीतलहर हुई शांत, अब बारिश की बारी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में शीतलहर का असर कम होने से लोगों को अब सर्दी से राहत मिलने लगी है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आगामी दो से तीन दिन में बादल छाने के साथ हल्की बारिश के आसार फिर से बन रहे हैं। लेकिन, इससे सर्दी बढने की संभावना कम ही है।

विभाग के अनुसार, प्रदेश में अभी मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है। नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते दोतीन फरवरी के दौरान राज्य में मौसम में परिवर्तन होने तथा उत्तरी भागों में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान 3 फरवरी को प्रदेश के उत्तरी भागों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने व शेष क्षेत्रों में मौसम मुख्यत: शुष्क बने रहने के आसार हैं।

इधर, स्काई मेट वेदर रिपोर्ट ने भी राजस्थान के उत्तरी इलाकों में आगामी दिनों में बारिश की संभावना जताई है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल शुष्क मौसम की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में दो से चार फरवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है। अगले सप्ताह के दौरान अच्छी धूप निकलने से सर्दी से राहत मिलेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular