







जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में आने वाले दिनों सर्दी का सितम और बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने शीतलहर की चेतावनी देते हुए कहा है कि प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आगामी 29 दिसंबर से बर्फानी हवाएं (Icy Winds) चलने का अनुमान है। फिलहाल प्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने 27-28 दिसंबर को उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावनाएं जताई है। इसके चलते दिन और रात के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हो सकती है।
विभाग के अनुसार, बीकानेर और जयपुर संभाग में शीतलहर का असर नजर आ सकता है। हालांकि, आगामी 48 घंटों में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है।
राजस्थान : सांसद हनुमान बेनीवाल ने NDA से अलग होने का किया ऐलान



