







बीकानेर Abhayindia.com कोरोना संक्रमण के चलते 6 माह से बंद पड़ा सर्किट हाउस के पास स्थित सेंट मार्क सीएनआई चर्च रविवार (13 सितंबर) को खोला जाएगा।
लंबे समय बाद चर्च में होने वाली आराधना से पहले शनिवार को पूरी चर्च में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। साथ ही कोविड-19 को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की पालना के लिए नियमों को चर्च परिसर में चस्पा किए गए हैं।
रेव.क्रिस्टीना डेनियल ने बताया की चर्च के सदस्य आशीष बरनाबास ,एलेन विंसेंट ,संजय हंस, शिव सहित लोगों ने चर्च की साफ-सफाई और सेनेटाइजर करने में भागीदारी निभाई। चर्च सचिव जैश मारकर ने बताया कि कोवीड 19 से संबंधित सरकार की ओर से जारी सभी दिशा निर्देशों को चर्च में दो स्थानों पर लगाया गया है, साथ ही इनका सुचारू रूप से पालन किया जाएगा।
रेव.क्रिस्टीना डेनियल ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आराधना का ऑनलाइन प्रसारण भी किया जाएगा। गौरतलब है कि छह माह से धार्मिक स्थल बंद पड़े हैं। राज्य सरकार ने हाल ही में सात सितंबर से धार्मिक स्थल खोलने के निर्देश जारी किए थे।



