Thursday, September 19, 2024
Homeबीकानेरसीएमएचओ के निरीक्षण में खुली पोल, अस्पताल प्रभारी, छह कर्मचारी और 20...

सीएमएचओ के निरीक्षण में खुली पोल, अस्पताल प्रभारी, छह कर्मचारी और 20 रेजीडेंट चिकित्सक मिले नदारद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता ने रविवार को उप जिला अस्पताल पूगल, सीएचसी खाजूवाला, पीएचसी दंतोर तथा उप स्वास्थ्य केंद्र माधोडिग्गी एवं करनीसर भटियान का औचक निरीक्षण किया।

डॉ गुप्ता ने प्रमुख रूप से हीटवेव के विरुद्ध तैयारी, मौसमी बीमारियों, डेंगू मलेरिया के नियंत्रण, कोल्ड चेन पॉइंट, डिलीवरी आदि बिंदुओं पर अस्पतालों की गहन जांच की। निरीक्षण में ब्लॉक सीएमओ खाजूवाला डॉ मुकेश मीणा भी शामिल रहे।

उप जिला अस्पताल पूगल में गंभीर अनियमितताएं तथा अव्यवस्थाओं का आलम मिला। अस्पताल के प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सहित 6 कर्मचारी और मेडिकल कॉलेज की ओर से लगाए गए 20 रेजीडेंट चिकित्सक नदारद मिले। वहीं हीटवेव वार्ड व साफ सफाई की व्यवस्थाओं में भी कमियां पाई गई। डॉ गुप्ता ने बताया कि संस्थान में एक चिकित्सक के अलावा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सहित सभी चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। संस्थान में 2 नर्सिंग अधिकारी के अलावा यूटीबी और नियमित सभी नर्सिंग अधिकारी अनुपस्थित पाए गए जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज लगाए गए 21 रेजिडेंट चिकित्सक में से केवल 1 ही चिकित्सक उपस्थित पाए गए। जिसके लिए पीबीएम अधीक्षक को दूरभाष पर सूचना दी गई और पत्र भेजकर उक्त के सम्बंध में सूचित किया गया। संस्थान की लैब सुचारू नहीं पाई गई। लेबर रूम में साफ़ सफाई का अभाव पाया गया जिस हेतु संबधित को नोटिस देकर दिशा निर्देश दिए गए। मरीजों के पेयजल के लिए वाटर कूलर और समस्त चिकित्सालय में एसी और कूलर लगाने के निर्देश दिए गए। संस्थान में कोल्ड चेन प्वाइंट का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी कमियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

डॉ गुप्ता ने बताया कि वह जल्द ही दोबारा अस्पताल का निरीक्षण करेंगे तब तक समस्त कमियों को दूर कर लिया जाए तथा आमजन को श्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं दी जाए।

पीएचसी दंतोर भी व्‍यवस्‍थाएं 
मिली असंतोषजनक

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दंतोर में चिकित्सा अधिकारी अवकाश पर मिले। जिनका अवकाश निरस्त कर ज्वाइन करने के लिए निर्देश दिए गए। एक कंप्यूटर ऑपरेटर और फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाए गए। जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। संस्थान में साफ सफाई का अभाव पाया गया। संस्थान में पेयजल के लिए वाटर कूलर लगाने के लिए और हीट वेव वार्ड और अन्य सभी वार्डो में एसी कूलर लगाने व मरीजों के बैठने की व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए। संस्थान की 108 एम्बुलेंस व कोल्ड चेन प्वाइंट का निरीक्षण किया गया।

सीएचसी खाजूवाला में मिली 
श्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवाएं

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाजूवाला में निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्था सही पाई गई। संस्थान के अधिकारी कर्मचारी की मीटिंग ली गई और पिछले एक वर्ष के दौरान संस्थांगत प्रसव में आई कमी को दूर करते हुऐ आगामी माह में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के निर्देश दिए गए। सीएचसी के निरीक्षण के दौरान डॉ पुनाराम रोझ एस.एम.ओ. सीएचसी खाजूवाला साथ में रहे।

निजी सोनोग्राफी सेंटर का
किया औचक निरीक्षण

सीएमएचओ डॉ गुप्ता द्वारा खाजूवाला में संचालित एक प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटर का पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रावधान अनुसार औचक निरीक्षण किया। यहां मरीजों के बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं पाई गई और गर्मी के प्रकोप को देखते हुए सेंटर के सचालक चिकित्सक को मरीजों के बैठने के लिए उचित स्थान और पीने के पानी हेतु पानी हेतु वाटर कैम्पर रखने के निर्देश दिए गए। सेंटर पर बैठे हुए गर्मी में बेहाल मरीजो को तुरंत प्रभाव से सीएचसी खाजूवाला में बिठाया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular