Thursday, January 16, 2025
Hometrendingसीएमएचओ डॉ. पंवार ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

सीएमएचओ डॉ. पंवार ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बुधवार को देशनोक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने अस्‍पताल के पंजीकरण और आपातकालीन कक्ष, लेबर रूम, बच्चा वार्ड, जनरल वार्ड आदि का अवलोकन किया। लेबर रूम में प्रसूता से दवाइयों की निःशुल्क उपलब्धता और जननी सुरक्षा योजना के बारे में जानकारी ली। दवा वितरण केन्द्र में उपलब्ध दवाइयों के बारे में जाना।

उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा से संबंधित आईईसी सामग्री प्रदर्शित की जाए। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है। इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए तथा अस्पताल में आने वाले शत प्रतिशत पात्र मरीजों को इसका लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति जांची और कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मरीजों को मिले, इसके लिए सतत प्रयास किए जाएं। उन्होंने बताया कि अस्पताल का दैनिक औसत ओपीडी लगभग 450 है और यहां नॉर्म्स के अनुसार निशुल्क दवाईयां और जांच सुविधा उपलब्ध है। वहीं प्रतिमाह औसतन 60 से 65 प्रसव की जाते हैं। डॉ. परीक्षित बिश्नोई ने अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में बताया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular