




जयपुर/करौली Abhayindia.com करौली में शनिवार को हिन्दू नवसंवत्सर के अवसर पर निकाली जा रही रैली के दौरान दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी की घटना के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम गहलोत ने कहा कि दंगे भड़काने के पीछे कौनसी ताकतें काम कर रही हैं उनका पर्दाफाश कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने दंगों के पीछे बड़े षड्यंत्र की आशंका जताते हुए कहा कि तनाव पैदा करने के पीछे बड़ा षड़यंत्र सामने आ रहा है। सीएम गहलोत ने बाड़मेर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में कानून का राज है और जो भी लोग इस घटना के पीछे जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह किसी भी धर्म और जाति के हों।
उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में एनडीए की सरकार आई है तब से ही देश में धर्म और जाति के नाम पर धुर्वीकरण की राजनीति हो रही है जो कि देश हित में नहीं है। आज जगह–जगह तनाव पैदा हो रहा है अगर लड़ने वाले दो अलग–अलग समुदाय के होते हैं तो उसे सांप्रदायिक झगड़ा करार देकर ध्रुवीकरण का मुद्दा बना लेते हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मेरा मानना है जिस परिवार, देश–गांव और शहरों में शांति भाईचारा और सद्भाव रहता है वह देश विकास के पथ पर आगे बढ़ता है। सीएम गहलोत ने कहा कि आज देश में महंगाई बेरोजगारी अपने चरम पर है। युवा नौकरी के लिए छटपटा रहा है, पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। लोगों में जब आक्रोश बढ़ता है तो लोगों का ध्यान इससे हटाने के लिए सांप्रदायिक तनाव और ध्रुवीकरण जैसे मुद्दे उछाल दिए जाते हैं।
राजस्थान : खुलने वाला है तबादलों का पिटारा, इन अफसरों का लगेगा नंबर, विधायकों-मंत्रियों की चलेगी…





