Friday, September 20, 2024
Hometrendingसीएम भजनलाल आज करेंगे मां वाउचर योजना का शुभारंभ, जानें- क्‍या है...

सीएम भजनलाल आज करेंगे मां वाउचर योजना का शुभारंभ, जानें- क्‍या है योजना…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में सम्पूर्ण प्रदेश में मा वाउचर योजना का शुभारम्भ करेंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में शुरू हो रही इस योजना से दूर दराज के क्षेत्रों में भी गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा मिल सकेगी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में दूर-दराज और ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी जांच सेवा उपलब्ध करवाने के लिए मा वाउचर योजना अब सम्पूर्ण प्रदेश में लागू होगी। इस योजना के माध्यम से राजकीय सोनोग्राफी केन्द्रों के साथ-साथ निजी सोनोग्राफी केन्द्रों पर भी निःशुल्क सोनोग्राफी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।

सिंह ने बताया कि पूर्व में 8 मार्च, 2024 को इस योजना की शुरूआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तीन जिलों-बारां, भरतपुर एवं फलौदी में की गई थी। सुरक्षित प्रसव एवं मातृ मृत्यु दर में कमी की दृष्टि से यह योजना कारगर कदम साबित होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular