Saturday, May 4, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में आज 18 जिलों में बरसेंगे बादल, येलो अलर्ट जारी...

राजस्‍थान में आज 18 जिलों में बरसेंगे बादल, येलो अलर्ट जारी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com  राजस्थान में मानसून की सक्रियता से बादल जमकर बरस रहे हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने 18 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

विभाग के अनुसार, आज अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर ,सिरोही, टोंक, उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालौर, जोधपुर व पाली जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बीकानेर और जोधपुर संभागों में भी कही-कहीं बारिश की संभावना जताई गई है।

इधर, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार भी प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के दक्षिण और पश्चिम राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी तथा उत्तर पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़़, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, पाली, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी और जोधपुर में भारी बारिश हो सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular