Friday, January 31, 2025
Hometrendingबादलों ने फेरा नौतपा पर “पानी”, कई जिलों में पारा उतरा, अब...

बादलों ने फेरा नौतपा पर “पानी”, कई जिलों में पारा उतरा, अब आगे….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com आमतौर पर नौतपा के दौरान भीषण गर्मी का दौर रहता है। लेकिन, इस बार प्रदेश में नौतपा के बीच नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से गर्मी का पारा उतर रहा है। शनिवार को कई जिलों में बादल मंडराने से गर्मी के तेवर नरम रहे। जयपुर, श्रीगंगानगर, जोधपुर सहित आठ शहरों में दिन के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज हुई। वहीं, धौलपुर जिले में सुबह हल्की बूंदाबांदी भी हुई। दूसरी ओर बीकानेर, जैसलमेर, अलवर समेत 10 से ज्यादा शहरों के तापमान में 1.8 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ा। सबसे गर्म दिन आज झुंझुनूं के पिलानी में रहा, जहां आज का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार, 29 मई को जयपुर, भरतपुर संभाग के अलवर, दौसा, करौली, धौलपुर, सीकर, सवाई माधोपुर और झुंझुनूं क्षेत्र में कहीं-कहीं आसमान में बादल छाने के साथ  हल्की धूलभरी हवाएं चल सकती है। वहीं, कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular