Wednesday, December 25, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में कई जगह बरसे बादल, 27 को 13 जिलों में ओलावृष्टि...

राजस्‍थान में कई जगह बरसे बादल, 27 को 13 जिलों में ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में बारिश का दौर शुरू होने से सर्द अहसास बढ़ गया है। आज प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा भादरा हनुमानगढ़ में 9 मिमी दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर शीत दिन दर्ज किया गया तथा पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर शीत दिन से अति शीत दिन दर्ज किया गया।

प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस डूंगरपुर में दर्ज किया गया। विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार, 27 दिसंबर को प्रदेश के अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, नागौर और पाली में मेघगर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले चौबीस घंटों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। कई जिलों में घना कोहरा भी छा सकता है। 27 और 28 दिसंबर के दौरान कोटा, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इस दौरान राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular