जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम के मिजाज में बदलाव आना शुरू हो गया है। कई क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही का दौर चल रहा है। दौसा जिले के कुछ भागों में चने के आकार के ओले गिरने की खबर है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में जयपुर, दौसा, करौली, नागौर व सीकर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, अगले चौबीस घंटे में जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग में हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, प्रदेश के उत्तर और उत्तर पूर्व इलाकों में बने कम वायुदाब क्षेत्र के असर से बादलों की आवाजाही का दौर चल रहा है। बीते चौबीस घंटे में करौली, धौलपुर, दौसा जिले में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।