Monday, April 28, 2025
Hometrending30 साल बाद मिले आरबीएम स्कूल के दसवीं के सहपाठी, शिक्षकाें का...

30 साल बाद मिले आरबीएम स्कूल के दसवीं के सहपाठी, शिक्षकाें का किया सम्मान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शनिवार और रविवार दाे दिन नत्थूसर गेट स्थित राजस्थान बाल मंदिर स्कूल (आरबीएम) के सहपाठियाें के लिए खास बने। अवसर था 1994 और 1995 बैच की रियूनियन का। देश और विदेश में जहां भी वर्षाें से जाे सहपाठी नहीं मिले, वे दाे दिन तक साथ रहे। कोई दुबई, सूरत, कोलकाता, मुम्बई, जयपुर, नागौर आदि जगहों से आकर एक-दूसरे काे जाना, पुरानी यादें ताजा की। उन पुराने पलाें की याद काे हमेशा अपने जहन में बनाए रखने के लिए वे रविवार काे फिर से आरबीएम स्कूल पहुंचे।

स्कूल के शिक्षक रमेश व्यास और सुरेश व्यास ने उनकी कक्षाएं ली। प्रार्थना की, टिफिन किया, बर्थ डे टाफी का वितरण भी किया। शाम काे गाेविंद पैलेस में शिक्षक सम्मान समाराेह हुआ। इसमें गाेपाल व्यास, सत्यनारायण व्यास, राम प्रसाद शाक्य, भवानी शंकर मारु, माेहन लाल खत्री, गाेपाल रांकावत, खूमचंद पुराेहित, सराेज स्वामी, सुरेश व्यास और स्कूल प्रधाानाचार्य रमेश व्यास के साथ गुरु माँ का सम्मान भी किया गया। इन्हें चांदी का सिक्का, विशेष शाॅल, श्रीफल, पोट्रेट, अपर्णा आदि देकर सम्मानित किया।

इससे पहले शनिवार काे जयपुर राेड, नौरंगदेसर के पास स्थित नारायणवन में विधार्थियों का मिलन समाराेह हुआ। इस दौरान क्रिकेट, पतंगें, कंचे, सतौलिया, स्वीमिंग, बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन किया गया। इस रीयूनियन में आने वाले सभी विधार्थियो का इस बात पर विशेष जोर था का ऐसे कार्यक्रम प्रोफेशनल कालेजों में होते हैं लेकिन दसवीं तक विधालय के विधार्थियों द्वारा भव्य लेवल पर दो दिवसीय कार्यक्रम बहुत ही कम देखा गया जो कि तीस साल पहले के विधार्थी परिवार सहित एक दूसरे से मिल रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular