








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में फर्जी वोटर लिस्ट बनने को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने जहां गुरुवार को मतदाता सूची में हजारों फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़ने का मामला उठाते हुए जांच की मांग की थी। वहीं, आज भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य के साथ महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी ने बीकानेर कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल से मिलकर ज्ञापन दिया और कांग्रेस नेताओ द्वारा लगाए आरोप का खंडन करते हुए इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जांच करवाने की बात कही।
जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने जिला कलेक्टर से कहा कि बीकानेर पूर्व व पश्चिम विधानसभा के अन्दर नये मतदाताओं के नाम जुड़वाने का कार्य निर्वाचन विभाग द्वारा निरंतर जारी है उपरोक्त विषय के अन्दर ज्ञात हुआ है कि अधिक उम्र के व्यक्तियों के नाम बीकानेर पश्चिम मतदाता सूची में जोड़े गये है।
आचार्य ने कहा कि बिना किसी आधार व दस्तावेजों के बिना जोड़े गये हैं, उक्त मतदाताओं की निष्पक्ष जाँच करने व मतदाता सूचियों से नाम हटाया जाये।
उन्होंने कहा कि कल बीकानेर के कॉग्रेस नेताओ ने इस विषय को उठाते हुए फर्जी नाम जुड़वाने का जो आरोप भाजपा पर लगाया है व बिल्कुल बेबुनियाद व झूठा है। फर्जी मतदाता सूची बनाना कांग्रेस की फितरत है। हमारी पार्टी भी यह मांग करती है कि वंचित मतदाताओं के नाम जोड़ते हुए फर्जी मतदाताओ के नाम तत्काल हटाया जाये और इस षडयंत्र में शामिल सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग रखी।
बीकानेर पश्चिम की मतदाता सूची में 13 हजार से ज्यादा फर्जी नाम जुड़े! कांग्रेस नेता मिले कलक्टर से





