Monday, December 23, 2024
Homeराजस्थानराजस्‍थान कांग्रेस की नई टीम को लेकर दिल्‍ली में मंथन, इन नेताओं...

राजस्‍थान कांग्रेस की नई टीम को लेकर दिल्‍ली में मंथन, इन नेताओं को एडजस्‍ट…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की घोषणा कांग्रेस के स्‍थापना दिवस यानी 28 दिसम्‍बर को हो सकती है। कार्यकारिणी में नामों को फाइनल करने के लिए आज और कल दिल्ली में मंथन होगा।

बताया जा रहा है कि दिल्‍ली में होने वाली बैठकों में प्रदेश कांग्रेस की नई टीम के नामों को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन के बीच मंथन होगा। डोटासरा आज शाम बीकानेर से दिल्ली पहुंचेंगे, जहां वे अजय माकन से कार्यकारिणी को लेकर चर्चा करेंगे। कार्यकारिणी के नामों को लेकर रविवार को भी एक बैठक होगी। इस बैठक में पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट भी शामिल होंगे।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर प्रदेश प्रभारी अजय माकन और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच भी देर रात दिल्ली में मंत्रणा हो चुकी है। इसके बाद ही माकन ने डोटासरा को दिल्ली आकर चर्चा करने को कहा है। कार्यकारिणी में कांग्रेस के सभी धड़ों के नेताओं को एडजस्ट करने की बात भी कही जा रही है।

प्रभारी मंत्री व ऊर्जा मंत्री शनिवार को बीकानेर में

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular