बीकानेर Abhayindia.com मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 29 जून को प्रदेश के सभी जिलों में मनाया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में नवनियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित करेंगे और इनकी नियुक्ति की घोषणा की जाएगी। सभी नवनियुक्त अभ्यर्थियों को वेलकम किट भी दिया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के निर्देशन में रोजगार विभाग के माध्यम से मनाया जाएगा।
रोजगार विभाग के सहायक निदेशक हरगोबिंद मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। स्थान का चिह्नीकरण, कार्मिकों को आमन्त्रित करने सहित सभी व्यवस्थाओं को जल्दी ही अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सभी जिला मुख्यालयों पर एक साथ आयोजित होंगे तथा सभी जिलों के कार्यक्रम वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम से भी जुड़ेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं का कार्यक्रम स्थल पर पंजीकरण किया जाएगा तथा उन्हें उपस्थिति प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।