Thursday, January 16, 2025
Hometrendingप्रमुख शासन सचिव ने किया प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान कार्यालय का निरीक्षण

प्रमुख शासन सचिव ने किया प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान कार्यालय का निरीक्षण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कला व संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बीकानेर के राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान कार्यालय का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्‍होंने पाडुलिपि संधारण, संग्रहण, संरक्षण एवं शोधार्थियों की आवश्यकता के अनुरूप प्राच्य प्रतिष्ठान में रखी गई हजारों पाडुलिपियों के लाखों पृष्ठों को डिजिटाईज करा कर शोधार्थियों के मांग अनुरूप उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। राठौड़ ने संस्थान में संग्रहित अतिदुर्लभ ग्रंथ जिनमें पेड़ की छाल, ताड पत्र एवं बास पर लिखी पाडुलिपि, खरडा, पट्टचित्र ग्रंथ एवं दुर्लभ श्रेणी के ग्रंथ वेलि कृष्ण रूकमणि री, प्रियविलास, कल्पसूत्र एवं राजप्रशनीयसूत्र आदि का भी अवलोकन किया।

उन्‍होंने प्रतिष्ठान से प्रकाशित ख्यात नाम पुस्तकें सीताराम लालस कृत राजस्थानी शब्दकोष, नैणसी री ख्यात, राठौड़ों की ख्यात, आर्ष रामायण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। संस्थान द्वारा डिजिटाईज कराई गई समस्त पाडुलिपियाँ एवं विवरणात्मक सूचियाँ की जानकारी का भी कम्प्यूटर में अवलोकन किया। कार्यालय में बने पुस्तकालय निरिक्षण के दौरान प्राच्य प्रतिष्ठान द्वारा प्रारम्भ की गई ’’सुनी लिखी पढी श्रंखला’’ की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी डा. नितिन गोयल ने प्रमुख शासन सचिव को शैक्षणिक कार्यक्रमों के निरन्तर आयोजन, प्रतिष्ठान सदृढ़ीकरण वास्ते रिक्त पदों के भरने, नवीन पद सृजन एवं संसाधनों के लिए बजट उपलब्ध करने के लिए आग्रह किया। इस दौरान पुरातात्विक विभाग के निदेशक, गंगा म्यूजियम के प्रभारी एवं प्रतिष्ठान के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश 1 जुलाई को, 5 राशियों के जातकों के जीवन में होगा “मंगल ही मंगल”

शुक्र ग्रह 7 जुलाई को करेंगे सिंह राशि में गोचर, 3 राशियों के जातकों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले

चातुर्मास गुरुवार से, मांगलिक कार्यों पर लगेगा ब्रेक, कौनसे काम कर सकते हैं, कौनसे नहीं, पढ़ें रिपोर्ट…

अबकी बार सावन के महीने में लगेगी खुशियों की झड़ी, इन 5 राशियों के लिए रहेगा खास…

केतु की वक्री चाल तीन राशियों वालों को कर देगी मालामाल

बुधादित्‍य राजयोग 24 जून से, इन 5 राशि के जातकों के लिए साबित होगा बेहद शुभ

अभय इंडिया का 12वें वर्ष में प्रवेश : सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता के 11 वर्ष पूर्ण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular