Thursday, January 16, 2025
Hometrendingचाणक्‍य रेस्‍टोरेंट का शुभारंभ 10 को

चाणक्‍य रेस्‍टोरेंट का शुभारंभ 10 को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com सार्दुलगंज पंचशती सर्किल स्थित चाणक्‍य रेस्‍टारेंट का शुभारंभ 10 जुलाई को होगा। वातानुकूलित रेस्‍टोरेंट में खानेपीने के लिए सुखद एवं माकूल बंदोबस्‍त किए गए है।

रेस्‍टोरेंट में लजीज एवं स्‍वादिष्‍ट लंच एवं डिनर के अलावा कांफ्रेंसइवेंट पार्टीबर्थडे पार्टी एडवांस बुकिंग की सुविधा भी उपलब्‍ध रहेगी। रेस्‍टोरेंट से जुडे ललित व्‍यास ने बताया कि हमारे यहां शतप्रतिशत शुदध शाकाहारमुगलईकोंटिनेंटलसाउथ इंडियनचायनीज एवं फास्‍ट फूड आदि की लाजवाब श्रंखला पेश की जाएगी। यह गुणवत्‍ता शुदधता चाणक्‍य की तरह बेमिसाल होगी।

बेसिक पी.जी. कॉलेज में एम.एससी. (मैथेमेटिक्स) और एम.कॉम. (एबीएसटी) विषय शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular