बीकानेर abhayindia.com सार्दुलगंज पंचशती सर्किल स्थित चाणक्य रेस्टारेंट का शुभारंभ 10 जुलाई को होगा। वातानुकूलित रेस्टोरेंट में खाने–पीने के लिए सुखद एवं माकूल बंदोबस्त किए गए है।
रेस्टोरेंट में लजीज एवं स्वादिष्ट लंच एवं डिनर के अलावा कांफ्रेंस, इवेंट पार्टी, बर्थडे पार्टी एडवांस बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। रेस्टोरेंट से जुडे ललित व्यास ने बताया कि हमारे यहां शत–प्रतिशत शुदध शाकाहार, मुगलई, कोंटिनेंटल, साउथ इंडियन, चायनीज एवं फास्ट फूड आदि की लाजवाब श्रंखला पेश की जाएगी। यह गुणवत्ता व शुदधता चाणक्य की तरह बेमिसाल होगी।
बेसिक पी.जी. कॉलेज में एम.एससी. (मैथेमेटिक्स) और एम.कॉम. (एबीएसटी) विषय शुरू