Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingबीकानेर में चकगर्बी बनी भू-माफियाओं की पसंदीदा जगह, एक और आया कब्‍जे...

बीकानेर में चकगर्बी बनी भू-माफियाओं की पसंदीदा जगह, एक और आया कब्‍जे का मामला सामने…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर शहर के नजदीक चकगर्बी का इलाका भू-माफियाओं की पहली पसंद बनता जा रहा है। इस इलाके में बडे पैमाने पर भू-माफिया ने अपने पैर पसार रखे है। सिस्‍टम की लापरवाही के चलते जमीनों के कागजों में भी खूब गडबडझाले चल रहे हैं। इस बीच, बीकानेर के दिल्ली प्रवासी एक व्यवसायी और उसके साझेदारों की जमीन पर जबरन कब्‍जे का एक मामला और सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर दिल्ली प्रवासी व्यवसायी बजरंग राठी पुत्र रणमल राठी ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश किया। नयाशहर पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अज्ञात जनों के खिलाफ जमीन पर जबरन कब्जा करने का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

परिवादी बजरंग राठी ने बताया कि चकगर्बी के खसरा नंबर 743 में उनके नाम की तीन बीघा 15 बिस्वा जमीन है। इस जमीन पर कब्जे की नियत से अज्ञात जनों ने मौके पर पिलर हटा दिया और पक्का निर्माण कर लिया। इसकी जानकारी मिलने पर मेरे साझेदार नारायण चांडक का लड़का अनिल चांडक मौके पर गया तो वहां मौजूद लोगों ने उसे कहा हम कब्जा नहीं छोड़ेंगे जो करना है, कर लेना। नया शहर पुलिस ने इस मामले को लेकर अज्ञात कब्जाधारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

सीआई धरम पूनिया ने कहा- सलमान भुट्टे को कह देना… गोली मुझे भी चलानी आती है…

 

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular